उत्तर प्रदेश

पत्नी ने पीटा तो फेसबुक पर सुसाइड नोट लिख दे दी जान, छाती पर गुदवा रखा था पत्नी का नाम चाकू से मिटाने की कोशिश की...

Paliwalwani
पत्नी ने पीटा तो फेसबुक पर सुसाइड नोट लिख दे दी जान, छाती पर गुदवा रखा था पत्नी का नाम चाकू से मिटाने की कोशिश की...
पत्नी ने पीटा तो फेसबुक पर सुसाइड नोट लिख दे दी जान, छाती पर गुदवा रखा था पत्नी का नाम चाकू से मिटाने की कोशिश की...

इटावा जिले में सहसों थाना क्षेत्र के पिपरौली गढ़िया गांव में एक युवक ने पत्नी और ससुरालियों की पिटाई से आहत होकर घर के अंदर पंखे के कुंडे से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। उसने फेसबुक पर अपना सुसाइड नोट पोस्ट करके घटना के लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है।

फांसी लगाने से पहले अपने सीने पर लिखे पत्नी के नाम को चाकू से मिटाने की कोशिश की। पिपरौली गढ़िया गांव निवासी भूपेंद्र उर्फ भूपेश अहमदाबाद में नौकरी करता था। उसके पिता राम बहादुर दिवाकर ने बताया कि बेटे की शादी 25 जून 2016 में मप्र के जिला भिंड के थाना मौं, रुकवा गांव निवासी मूर्ति देवी के साथ की थी।

शादी के कुछ दिनों के बाद ही बहू, अपने पति भूपेंद्र को लेकर अहमदाबाद चली गई थी। बेटा उन लोगों से मिलने कभी कभार आता था लेकिन बहू कभी नहीं आती थी। रविवार शाम करीब पांच बजे बेटा भूपेश अहमदाबाद से घर आया और माता-पिता से पत्नी व ससुराल वालों पर मारपीट करने की बात कही।

ये भी पढ़े : EPFO ने जारी की जरूरी सूचना: PF के पैसे पर आ सकता है बड़ा संकट, अगर नहीं मानी बात तो होगा बड़ा नुकसान !!

यह भी पढ़े : LIC की पॉलिसी पर इस तरह ले सकते हैं पर्सनल लोन, नहीं चुकानी पड़ेगी EMI 

रविवार रात करीब आठ बजे वह खाने के बाद घर के बाहर लेट गए, तो भूपेंद्र अचानक उठा और कमरे में चला गया। देर रात उसने पंखे के कुंडे से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह मां ने बेटे का शव लटका देख परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बहू व उसके ससुराल वालों पर मारपीट व अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इधर घटना की जानकारी पर गांव के कुछ युवकों ने फेसबुक चेक किया, तो मृतक का सुसाइड नोट पोस्ट मिला।

युवक ने मरने से पहले फेसबुक पर अपना सुसाइड नोट पोस्ट किया है। जिसमें घटना के लिए पत्नी के मारने को जिम्मेदार बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पति के मौत पर भी उसकी पत्नी व ससुराल वाले नहीं आए।

सीने में गुदा पत्नी का नाम चाकू से मिटाया 

युवक भूपेंद्र उर्फ भूपेश ने रविवार रात घर में पंखे के कुंडे पर रस्सी के सहारे फांसी लगाने से पहले अपने सीने पर लिखे पत्नी के नाम को चाकू से मिटाने की कोशिश की। इसके बाद इसका फोटो भी फेसबुक पर अपलोड किया।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News