उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश : एनकाउंटर का खौफ ऐसा, पुलिस से बोला आरोपी- पहले लिखकर दो रास्ते में गोली नहीं मारोगे
Pushplata
उत्तर प्रदेश के अपराधियों में एनकाउंटर को लेकर इतना डर बैठ गया है कि एक अपराधी ने बीच सड़क पर पुलिस के आगे जमकर बवाल काटा. वह पुलिस के साथ जाने के लिए राजी ही नहीं था. यहां तक की उसने पुलिस से कहा कि वह पहले उसे लिखकर दें कि रास्ते में उसे गोली नहीं मारेंगे. उसने कहा कि सीएम योगी ने न जाने पुलिस को कौन सी बूटी सुंघा दी है जो वो पैर पर ही गोली मारती है.
दरअसल, हरदोई जिला जेल में बंद एक कैदी ने सोमवार (13 मार्च) को ट्रामा सेंटर पर जमकर हंगामा किया. रिजवान नाम के कैदी को डायलिसिस के लिए मेडिकल कॉलेज लाए गया था, लेकिन उसने डायलिसिस कराने से ही इनकार कर दिया. वह अस्पताल के बाहर ही खड़ा हो गया और पुलिस के साथ जाने को राजी नहीं हुआ. उसे इस बात का डर था कि पुलिस बीच रास्ते में उसे गोली न मार दे.