उत्तर प्रदेश
UP Election 2022 : दूसरे चरण का मतदान आज, आजम खान - डॉ. धर्म सिंह सैनी जैसे दिग्गज है मैदान में
Paliwalwaniउत्तरप्रदेश. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए आज यानी सोमवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. इस चरण में नौ जिलों की 55 सीटों पर भाजपा, कांग्रेस, बसपा और समाजवादी पार्टी गठबंधन के बीच ‘महामुकाबला’ देखने को मिल रहा है. इस दौरान अमरोहा, बरेली, बिजनौर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर में मतदान होना है.
बता दें कि दूसरे चरण में होने वाले 55 सीटों में से भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 38 सीटें जीती थीं. जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था. सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे.
ये दिग्गज की आज होगी अग्नि परीक्षा!
यूपी चुनाव के दूसरे चरण में योगी कैबिनेट के मंत्री सुरेश खन्ना (शाहजहांपुर सदर), माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी (चंदौसी), जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख (बिलासपुर) और नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता (बदायूं) मैदान में हैं. इसके अलावा आंवला सीट पर भाजपा सरकार में मंत्री रहे धर्मपाल सिंह सैनी ताल ठोक रहे हैं. वह यहां से 1996, 2002, 2012 और 2017 में विधायक बन चुके हैं. यही नहीं, वह योगी सरकार में सिंचाई मंत्री थे, लेकिन बाद में उन्होंने त्यागपत्र दे दिया, क्योंकि उनको संगठन में लाया गया था.
आजम खान और डॉ. धर्म सिंह सैनी समेत ये हैं मैदान में
सपा सांसद आजम खान का रामपुर की सदर सीट पर भाजपा के आकाश सक्सेना, कांग्रेस के नवाब काजिम खान और बसपा के सदाकत हुसैन से मुकाबला है. वहीं, उनके बेट अब्दुल्ला आजम खान रामपुर की स्वार सीट से मैदान में हैं, जहां अपना दल (एस) से हैदर अली खान कैंडिडेट हैं. वह रामपुर के नवाब काजिम खान के बेटे हैं. यही नहीं, दूसरे चरण में यूपी के पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. वह सहारनपुर की नकुड़ सीट से सपा के टिकट पर मैदान में हैं. भाजपा ने उनके खिलाफ मुकेश चौधरी को मैदान में उतारा है. पिछले बार वह भाजपा से चुनाव जीते थे और योगी कैबिनेट में मंत्री बने थे. इसके अलावा अमरोहा सीट से सपा ने अपने पूर्व मंत्री महबूब अली को मैदान में उतारा है. इस सीट पर उनको भाजपा के राम सिंह सैनी और बसपा के नवैद अयाज चुनौती दे रहे हैं.