Sunday, 27 July 2025

उत्तर प्रदेश

बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में चाचा-भतीजे होंगे साथ, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच गठबंधन पर बनी बात

Paliwalwani
बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में चाचा-भतीजे होंगे साथ, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच गठबंधन पर बनी बात
बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में चाचा-भतीजे होंगे साथ, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच गठबंधन पर बनी बात

उत्तरप्रदेश. अखिलेश यादव गुरुवार को चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात करने लखनऊ (Lucknow) स्थित उनके आवास पर पहुंचे। करीब 45 मिनट लंबी चली मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन तय हो गया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट करके बताया कि दोनों ही पार्टियों के बीच गठबंधन तय हो गया है। उन्होंने लिखा कि प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाक़ात हुई और गठबंधन की बात तय हुई। क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात से पहले ही सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव शिवपाल के घर में मौजूद थे। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों के बीच कितनी सीटों पर रजामंदी बनी है लेकिन अब साफ है कि बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव साथ साथ होंगे। शिवपाल यादव की तरफ से कई बार गठबंधन और विलय की पेशकश की जाती रही लेकिन अखिलेश की तरफ से इस पर हमेशा चुप्पी रही।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News