उत्तर प्रदेश
एक व्यक्ति की दो पत्नी...''थाने में हुआ दंगल''
paliwalwani
पुलिस ने निकाला तोड़... हफ्ते में 3-3 दिन रहेगा दोनों के साथ... रविवार को करेगा माँ की सेवा
बागपत.
उत्तरप्रदेश के बागपत जिले में दो महिलाओं ने थाना सिर पर उठा लिया... हंगामा बढ़ता देख जब पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो इन्होंने बताया कि हम दोनों इस बात पर लड़ रही हैं कि हम दोनों के पति एक ही हैं... दोनों का एक दूसरे पर आरोप था कि इनका पति इन्हें समय नहीं देता...
पहली वाली कह रही थी कि जबसे मेरा पति इसके चक्कर में पड़ा तब से वह मुझे समय नहीं देता... इसी तरह दूसरी वाली आरोप लगा रही थी कि मैं गर्भवती हूं, फिर भी वह मेरे साथ नहीं रहता... यह सुन पुलिस अफसरों ने माथा ठोंक लिया और इन दोनों महिलाओं के साथ पति को भी थाने बुलाया...
खबरों के मुताबिक पुलिस ने बीच का रास्ता निकालते हुए पति से कहा कि तुझे हफ्ते की शुरुआत, यानी सोमवार, मंगलवार और बुधवार को पहली पत्नी के साथ रहना पड़ेगा... वहीं गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को अपनी दूसरी पत्नी के साथ समय बीता... वहीं जब इन महिलाओं ने पुलिस से सवाल किया कि संडे का क्या होगा..? तब पुलिस ने दो पत्नियां रखने वाले पति से पूछा कि तेरी माँ है..? तो वह बोला - हां, मेरी एक बूढ़ी माँ है...
इस पर पुलिस बोली - वैसे तो तुझे माँ का हमेशा ही ख्याल रखना है, लेकिन रविवार को पूरा दिन इन दोनों पत्नियों से सम्पर्क न रखते हुए सिर्फ अपनी बुजुर्ग माँ की सेवा ही करना होगी... इस दौरान पुलिस ने यह शर्त भी ठोंक दी कि जब तू पहली के साथ रहेगा तो उस दौरान दूसरी से फोन पर भी बात नहीं करेगा और जब दूसरी के साथ रहेगा तब पहली से किसी तरह का कोई सम्पर्क नहीं रखेगा... वहीं पति को हिदायत भी दी कि अगर इस इकरारनामे का उल्लंघन हुआ तो तुझे अंदर कर देंगे..!