उत्तर प्रदेश

यमुना एक्सप्रेसवे पर भिड़ीं दो कारें,: एक युवक की मौत

paliwalwani
यमुना एक्सप्रेसवे पर भिड़ीं दो कारें,: एक युवक की मौत
यमुना एक्सप्रेसवे पर भिड़ीं दो कारें,: एक युवक की मौत

मथुरा. (आरएनआई) उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो कारें आपस में टकरा गईं। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घायलों को अस्पताल भेजा।

हादसा नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर सुबह 5:30 बजे हुआ। यहां आगरा से नोएडा की ओर जा रहीं दो कारें माइल स्टोन 65.5 पर आपस में टकरा गईं। इसमें स्विफ्ट डिजायर कार में सवार चालक विजय कुमार (45)पुत्र महावीर सिंह निवासी पिपलीखेड़ा तहसील गन्नौर जनपद सोनीपत हरियाणा की मौके पर ही मौत हो गई। 

सेलेरियो कार सवार दंपति सहित चार व्यक्ति चालक उमेश पुत्र निकहू निवासी रफीगंज जिला अंबेडकर नगर,मिंटू पुत्र राम केवल निवासी ग्राम मनझरिया थाना दबई आजमगढ़ व पत्नी शिल्पा व पुत्र कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गए।

थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया सड़क हादसे में घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। गाड़ियों को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News