Saturday, 26 July 2025

उत्तर प्रदेश

Times Network पहुंचे टीवी पत्रकार दीपक पालीवाल : नए सफर की शुरुआत

Paliwalwani
Times Network पहुंचे टीवी पत्रकार दीपक पालीवाल : नए सफर की शुरुआत
Times Network पहुंचे टीवी पत्रकार दीपक पालीवाल : नए सफर की शुरुआत

Times Network पहुंचे टीवी पत्रकार दीपक पालीवाल : नए सफर की शुरुआत... टीवी पत्रकार दीपक पालीवाल ने हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ (India News) को बाय बोल दिया है. इन दिनों वह इस चैनल में सीनियर एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर (आउटपुट हेड-प्राइम टाइम) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे. दीपक पालीवाल ने अब ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) के साथ अपने नए सफर की शुरुआत की है. उन्होंने इस नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ (Times Now Navbharat) की सोशल मीडिया टीम में जॉइन किया है. यहां पर वह बतौर डिप्टी न्यूज एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. मूल रूप से आगरा के रहने वाले दीपक पालीवाल 17 साल से ज्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. उन्हें प्रिंट, ऑनलाइन और टेलिविजन न्यूज में काम करने का अच्छा अनुभव है. दीपक पालीवाल ने जाने-माने न्यूज एंकर किशोर अजवाणी के प्राइम टाइम लोकप्रिय शो ‘सौ बात की एक बात’ को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है. दीपक ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली में ‘नवभारतटाइमडॉटकॉम’ से की थी. नोएडा में अमर उजाला अखबार में काम करने के बाद इन्होंने चैनल 7, IBN7, और ‘सहारा समय’ नेशनल में काम किया और फिर ‘न्यूज18 इंडिया‘ का हिस्सा बन गए. इसके बाद उन्होंने हिंदी न्यूज चैनल ‘सूर्या समाचार’ से अपनी पारी शुरू की हालांकि इस चैनल में उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चला और यहां से बाय बोलकर उन्होंने करीब ढाई साल पहले ‘इंडिया न्यूज’ में बतौर एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर जॉइन कर लिया था. बाद में चैनल प्रबंधन ने उन्हें सीनियर एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर (आउटपुट हेड-प्राइम टाइम) के पद पर प्रमोट कर दिया था. पालीवाल वाणी मीडिया एवं  समाचार4मीडिया की ओर से दीपक पालीवाल को उनके नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News