उत्तर प्रदेश
अयोध्या कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी : लेटर से फैली सनसनी
Paliwalwani
अयोध्या : अयोध्या में कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 12 जून 2022 को जिला जज के न्यायालय को स्पीड पोस्ट से मिले पत्र के बाद कचहरी और प्रमुख मन्दिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूरी रामनगरी को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है। अयोध्या कचहरी स्थित न्यायाधीश कार्यालय को एक हफ्ते में बम से उड़ाने की धमकी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। धमकी रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए पत्र के जरिए दी गई है। फिलहाल पुलिस सतर्क हो गई है और सभी प्रवेश मार्गों पर सुरक्षा के प्रबंध कड़े़ कर दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी नजर रख रही हैं।
खत रजिस्टर्ड डाक से जिला न्यायाधीश को भेजा
एक धमकी भरा खत रजिस्टर्ड डाक से जिला न्यायाधीश को भेजा गया। इसमें पूराकलंदर थाना क्षेत्र के एक निवासी राशिद अली की ओर से धमकी दी गई है। हालांकि पत्र मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय की ओर से जांच के आदेश दिए गए। जांच में प्रथम दृष्टया यह तथ्य प्रकाश में आया कि राशिद का इस पत्र से कोई सम्बंध नहीं है। हालांकि नगर कोतवाली के सिविल कोर्ट चौकी प्रभारी विनय कुमार की ओर से इस सम्बंध में कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां मुख्य आरोपी की तलाश कर रही हैं।
न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने के साथ पेट्रोलिंग
एसएसपी पाण्डेय ने रविवार को बताया कि यह कार्य फिलहाल किसी शरारती तत्व का लग रहा है। संभव है कि पत्र में जिसके नाम का उल्लेख किया गया है, उसे परेशान करने के उदेश्य से पत्र भेजा गया हो। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके पत्र से सम्बंधित सभी आवश्यक जांच और आरोपी की तलाश कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने के साथ पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। सतर्कता बरती जा रही है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
धमकी भरे पत्र मिलने के मामले में चौकी इंचार्ज सिविल कोर्ट विनय कुमार ने कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। धमकी भरे पत्र में थाना पूराकलंदर के दौलतपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के नाम का जिक्र किया गया, जब पुलिस ने उस व्यक्ति से पूछताछ की तो वह मामले से अनजान निकला।