उत्तर प्रदेश

सहारा इंडिया कंपनी के हजारों निवेशक अपनी जमा पूंजी के लिए धक्के खाने को मजबूर

Paliwalwani
सहारा इंडिया कंपनी के हजारों निवेशक अपनी जमा पूंजी के लिए धक्के खाने को मजबूर
सहारा इंडिया कंपनी के हजारों निवेशक अपनी जमा पूंजी के लिए धक्के खाने को मजबूर

हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कुछ साल पहले गरीबों को सुनहरे भविष्य का सपना दिखाने वाली सहारा इंडिया कम्पनी अब हजारों निवेशक अपनी जमा पूंजी के लिए धक्के खाने को मजबूर हैं। हमीरपुर शहर में एक गरीब निवेशक का परिवार सहारा के ठेंगा दिखाने से नाराज है। तीन लाख रुपये की पूंजी कम्पनी में लगाने वाले इस परिवार की बेटी की शादी भी रुक गई है। पेशे से दुकानदार एजेंट से लेकर कम्पनी के अधिकारियों तक अर्जी लगाई लेकिन आज तक उसे अपनी पूंजी नसीब नहीं हो सकी।

हमीरपुर जिले में 10 साल पहले सहारा इण्डिया कम्पनी ने छोटे और बड़े दुकानदारों को बड़ा सपना दिखाकर अपना नेटवर्क फैलाया था। कम्पनी के सैकड़ों एजेंटों ने भी गरीबों को लखपति बनाने के लिए 5 साल तक उनसे आरडी के नाम पर पैसा जमा कराया था लेकिन निवेश की तिथि पूरी होने के बाद यहां कम्पनी के ऑफिस में शटर पड़ गया। एजेंटों ने भी अपने निवेशकों से दूरी बना ली। हालत यह है कि निवेशकों के दबाव से एजेंट भी गायब हैं।

तमाम एजेंट तो हमीरपुर छोड़कर बाहर चले गए जबकि तमाम एजेंट निवेशकों के सामने भी नहीं आ रहे हैं। हमीरपुर शहर में ही तीन से चार हजार गरीबों से सहारा कम्पनी में निवेश कराया गया था। वहीं जिले के ज्यादातर ग्रामों में भी हजारों लोगों ने अपना सब कुछ निवेश कर सड़क पर आ चुके है। सुमेरपुर और कुरारा क्षेत्र में ही तमाम परिवार सहारा में निवेश करने के बाद परेशान घूम रहे हैं। दुखी मन से बताया कि बेटी आकांक्षा की शादी के लिए ही सहारा में पांच साल तक निवेश किया था।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News