उत्तर प्रदेश

प्रेमानंद महाराज के निधन वाली खबर निकली अफवाह

Paliwalwani
प्रेमानंद महाराज के निधन वाली खबर निकली अफवाह
प्रेमानंद महाराज के निधन वाली खबर निकली अफवाह

वृंदावन. वृंदावन में प्रेमानंद महाराज का नाम राधा रानी के परम भक्तों में से एक हैं. प्रति दिन उनका सत्संग चलता है. इसमें आम ही नहीं बड़ी बड़ी हस्तियां भी शामिल होती है. ज्यादातर लोग प्रेमानंद जी महाराज के नाम से वाकिफ हैं. इसकी वजह सोशल मीडिया उनके सत्संग की वीडियों को वायरल होना है. कुछ समय पहले ही प्रेमानंद महाराज के सत्संग में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा पहुंचे थे. इसके अलावा गायक बी प्राक ने भी प्रेमानंद महाराज जी मुलाकात की थी. इसी के बाद रविवार को अचानक ही प्रेमानंद जी महाराज के निधन की खबर सोशल मीडिया फ्लैश हो गई. बहुत से लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया. 

जब हमने ने सोशल मीडिया पर चल रही प्रेमानंद महाराज जी के निधन की खबर की पड़ताल की तो यह फर्जी निकली. इसमें पता चला कि यह सिर्फ एक अफवाह है, जिसे सोशल मीडिया पर किसी फर्जी अकाउंट से फैलाया गया था. बाबा प्रेमानंद जी महाराज सही सलामत हैं. उनका स्वास्थ्य भी सही है. महाराज जी ने सोमवार को राधा रानी की आरती के साथ ही सत्संग भी किया. 

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News