उत्तर प्रदेश
छेड़खानी के आरोपी को BJP विधायक के बेटे और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर पीटा
Paliwalwaniकानपुर के बर्रा-8 की बस्ती में छेड़खानी के एक आरोपी को BJP विधायक महेश त्रिवेदी के बेटे और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बीच सड़कर जमकर पीटा। मौके पर खड़ी पुलिस मूक बनकर तमाशा देखते रह गई। मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। मामला दो अलग-अलग समुदाय से जुड़े होने पर सांप्रदायिक तनाव फैलने का डर है। ऐसे में प्रशासन ने मौके पर PAC तैनात कर दी है। पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की है।
यहां रहने वाली एक किशोरी के परिजनों ने बस्ती के तीन युवकों पर छेड़छाड़ और 20 हजार रुपए देकर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। किशोरी की मां ने इसकी शिकायत विधायक महेश त्रिवेदी से की थी। इसके बाद बर्रा पुलिस ने 31 जुलाई को आरोपी सद्दाम, सलमान और मुकुल के खिलाफ छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की थी। पीड़ित परिवार का कहना था कि जबरन धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास करने के बाद भी पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज नहीं की और आरोपियों को गिरफ्तार भी नहीं किया। इसी बात को लेकर भाजपा से किदवई नगर विधासनभा के विधायक महेश त्रिवेदी के बेटे शुभम त्रिवेदी, बजरंग दल के कार्यकर्ता और इलाके के लोगों ने बुधवार शाम को इलाके के रामगोपाल चौराहा पर एकजुट होकर पहले हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हंगामे की सूचना पाकर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। इस बीच विधायक के बेटे और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से नोकझोंक करते हुए एक आरोपी को घर से खींचकर बाहर निकाल लिया। इसके बाद उसे पुलिस के सामने ही जमकर पीटा। उसे खींचते हुए चौराहे तक खींचकर लाए। मौके पर मौजूद पुलिस उसे किसी तरह छुड़ाकर थाने ले गई
छेड़खानी और धर्मांतरण के आरोपी की पत्नी कुरैशा बेगम ने धर्मांतरण का आरोप लगाने वाली महिला और उसके पति के खिलाफ बर्रा पुलिस ने मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद दूसरे पक्ष से 31 जुलाई को तीनों भाई सद्दाम, सलमान और मुकुल के खिलाफ छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई। बर्रा थाने की पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।