उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव का निधन

Paliwalwani
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव का निधन
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव का निधन

उत्तर प्रदेश. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव का निधन हो गया है. साधना यादव पिछले कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती थीं. साधना पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं. साधना यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव की सौतेली मां थीं. साधना मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं. साधना यादव के बेटे का नाम प्रतीक यादव है और उनकी बहू अपर्णा यादव हैं. मुलायम सिंह यादव ने पहली पत्नी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मां मालती देवी का निधन साल 2003 में होने के बाद साधना गुप्ता को दूसरी पत्नी के रुप में मान्यता दी थी. वहीं साधना गुप्ता के निधन के बाद गुरुग्राम के अस्पताल में बड़े-बड़े नेताओं का जमावड़ा लग गया है. पूरा यादव परिवार भी मेदांता अस्पताल में पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि साधना गुप्ता का अंतिम संस्कार लखनऊ में किया जाएगा.

मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी हैं साधना यादव

गौरतलब है कि साधना यादव, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी हैं. साधना यादव के बेटे का नाम प्रतीक यादव है और उनकी बहू अपर्णा यादव हैं. अपर्णा यादव बीजेपी नेत्री हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही अपर्णा यादव ने सपा को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश की साधना यादव सौतेली मां हैं.

साधना यादव का बेटा राजनीति में सक्रिय नहीं

वहीं, साधना यादव के बेटे प्रतीक यादव रियल स्टेट बिजनेसमैन हैं. प्रतीक यादव राजनीति में सक्रिय नहीं हैं. हालांकि उनकी पत्नी अपर्णा यादव ने राजनीति में कदम रखा. अपर्णा यादव लखनऊ की कैंट सीट से साल 2017 में विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News