उत्तर प्रदेश

रेलकर्मी पति की पत्नी ने गला घोंटकर की हत्या, लालच में रची साजिश, कबूलनामा सुन सन्न रह गई पुलिस

PALIWALWANI
रेलकर्मी पति की पत्नी ने गला घोंटकर की हत्या, लालच में रची साजिश, कबूलनामा सुन सन्न रह गई पुलिस
रेलकर्मी पति की पत्नी ने गला घोंटकर की हत्या, लालच में रची साजिश, कबूलनामा सुन सन्न रह गई पुलिस

Bijnor Murder News: UP के बिजनौर जिले में एक महिला ने रेलवे में काम करने वाले अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए महिला ने बताया कि पति की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई। ऐसे में पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया।

घर में ही संदेहास्पद स्थिति में मौत

रिपोर्ट के अनुसार हत्या की चौंकाने वाली घटना नजीबाबाद की है। यहां के हल्दौर थाना इलाके के आदर्श नगर कॉलोनी में 29 वर्षीय दीपक कुमार अपनी पत्नी शिवानी और एक साल वेदांत के बेटे के साथ किराये पर घर पर रहते थे। बीते चार अप्रैल को दीपक की घर में ही संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी।

हालांकि, पत्नी ने हार्ट अटैक की बात कही थी। यहां तक कि वो उसे डॉक्टर के पास भी ले गई थी। रेलवे स्टेशन नजीबाबाद के कैरिज एंड वैगन में तकनीकी कर्मचारी के तौर पर तैनात दिपक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।जबकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर मारने की बात सामने आई। ऐसे में मृतक के भाई ने पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि पत्नी ने नौकरी और फंड हड़पने के लिए पति की हत्या की है।

दरअसल, बीते साल 17 जनवरी को ही दीपक और शिवानी ने लव मैरिज किया था। वे दोनों नजीबाबाद में किराए के घर में रह रहे थे। शुक्रवार की दोपहर शिवानी ने ससुराल वालों को बताया कि दीपक को दिल का दौरा आया है।

इधर, वो उसे पहले प्राइवेट और फिर सरकारी अस्पताल ले गई। लेकिन यहां उसे भर्ती नहीं किया गया। ऐसे में वो उसे बिजनौर जिला अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। नियमों के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा गया, लेकिन शिवानी ने इससे मना कर दिया।

इस बात पर उसके ससुरालवालों को शक हुआ और उन्होंने पोस्टमार्टम कराने पर जोर दिया। उन्होंने दीपक के गले पर चोट के निशान भी देखे थे। रिपोर्ट में जब गला घोंटने की बात सामने आई तो पुलिस ने शिवानी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।

पूरे मामले में सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि शिवानी पूछताछ में लगातार गुमराह करती रही। लेकिन बाद में उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। अब पुलिस ये जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर हत्या क्यों की गई और किसके मदद से की गई। कहीं कोई प्रेम प्रसंग जैसी बात तो नहीं है।

ससुरालवालों के साथ अच्छा नहीं था व्यवहार

इधर, दीपक की मां और भाई ने बताया कि शिवानी का व्यवहार ससुरालवालों के साथ अच्छा नहीं था। लगातार हो रहे विवाद की वजह से ही 15 दिन पहले दिपक उसे नजीबाबाद ले आया था। यहां वे किराए के मकान में रहते थे। उनका एक साल का बेटा भी है।

ससुरालवालों का आरोप है कि पति की मौत के बाद मृतक आश्रित में नौकरी और फंड पाने की चाहत में शिवानी ने किसी के साथ मिलकर पूरी वारादात को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार दीपक का गला रस्सी से घोंटा गया है। हत्या के वक्त वो कुछ खा रहा था। पोस्टमार्टम के दौरान उसके गले में खाना फंसा हुआ मिला है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News