Tuesday, 08 July 2025

उत्तर प्रदेश

जनता इस बार भाजपा का ट्रांसफार्मर उड़ा देगी : अखिलेश यादव

Paliwalwani
जनता इस बार भाजपा का ट्रांसफार्मर उड़ा देगी : अखिलेश यादव
जनता इस बार भाजपा का ट्रांसफार्मर उड़ा देगी : अखिलेश यादव

उत्तरप्रदेश. सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने उनको मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है. वहीं, नामांकन के कुछ दिन बाद आज उन्‍होंने करहल में हुंकार भरते हुए भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है. यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार जनता के उत्साह के सामने भारतीय जनता पार्टी का ट्रांसफार्मर उड़ जाएगा. मैं पूरे दावे के साथ कह सकता हैं कि भाजपा अपना ट्रांसफार्मर नहीं बचा पाएगी.

इसके साथ उन्‍होंने करहल रैली में जबरदस्‍त भीड़ देखकर कहा,’ कोविड नियमों का पालन करते हुए मैं यह कह सकता हूं कि इस चुनाव का सबसे बड़ा अगर कार्यक्रम कहीं हो रहा है तो करहल विधानसभा में हो रहा है.’

आईटी सेक्टर में देंगे 22 लाख नौकरी

इसके साथ मैनपुरी के करहल में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि आईटी सेक्टर में 22 लाख नौजवानों को नौकरी देने का काम करेंगे. वहीं, टीईटी, बीएड, आंगनवाड़ी वर्कस के साथ रोजगार सेवकों की सरकार बनने पर मदद की जाएगी. वहीं, उन्‍होंने कहा कि हमारे किसान भाइयों को खाद नहीं मिली. अगर खाद मिल भी गई होगी तो आपने देखा होगा कि बोरी में से खाद की चोरी हो गई. किसानों ने भाजपा सरकार में काफी तकलीफ का सामना किया है. इसके साथ कहा कि किसानों की आय दुगनी नहीं हुई है. किसान से लेकर नौजवान तक भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश से हटाने के लिए तैयार हैं.

योगी पर यूं साधा निशाना

इसके साथ अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के पहले चरण के मतदान के बाद भी आंख-कान खुल जायेंगे. वहीं, सीएम योगी आदित्‍यनाथ के गर्मी शांत करने वाले बयान पर कहा कि बाबा मुख्यमंत्री कह रहे हैं, गर्मी निकाल देंगे. क्‍या वह कंप्रेशर हैं? इससे पहले सपा प्रमुख ने आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर बाह में अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के नाम पर विश्वविद्यालय बनाया जाएगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News