उत्तर प्रदेश

नया विश्व रिकॉर्ड : 12 लाख दीये से जगमग हुई राम की नगरी अयोध्या

Paliwalwani
नया विश्व रिकॉर्ड : 12 लाख दीये से जगमग हुई राम की नगरी अयोध्या
नया विश्व रिकॉर्ड : 12 लाख दीये से जगमग हुई राम की नगरी अयोध्या

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में छोटी दिवाली के अवसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. आज अयोध्या में 12 लाख दीये जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया गया है. 12 लाख दीये से अयोध्या जगमग हुई है. इनमें से 9 लाख दीये सरयू नदी के तट पर जलाए गए हैं. वहीं, अयोध्या के मठ-मंदिरों में 3 लाख दीये जलाए गए हैं. दीपोत्सव कार्यक्रम के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिवाली अयोध्या की ही देन है और ये हम सबके लिए सौभाग्य का अवसर है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है अगर अयोध्या को पहचान दिलानी है, तो दीपोत्सव से सब काम संपन्न होंगे. उन्होंने कहा कि हर एक मंदिर में, हर एक जगह से इस उत्सव को आगे बढ़ाने का काम हुआ. दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत शोभायात्रा और झांकियां निकाल कर की गईं. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अयोध्या में भगवान राम की शोभा यात्रा को रवाना किया. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर हेलिकॉप्टर से राम और सीता का आगमन हुआ. इस दौरान पुष्पक विमान का भी सांकेतिक रूप दिखाया गया. इसके बाद शोभा यात्रा पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. वहीं, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कंसल्टेंट टीम ने अयोध्या में राम की पैड़ी पर दीयों की गिनती शुरू कर दी है. अयोध्या में सरकार ने 12 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा था. राम की पैड़ी के 32 घाटों पर मंगलवार को निर्धारित संख्या में नौ लाख दीये को विधिपूर्वक बिछाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया था. आज शुरू हुए दीपोत्सव कार्यक्रम से पहले अयोध्या में राम की पैड़ी में लाइट और लेजर शो भी हुआ.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News