उत्तर प्रदेश
आज से बिजली के नए रेट जारी : आम आदमी होगा बेहाल
Paliwalwaniउत्त प्रदेश : आप आम आदमी हो या अच्छे खासे कमाने वाले कुछ चीजें है जिसके दाम बढने या घटने से आपको राहत और परेशानी दोनो का सामना करना पड़ता है, जिसमें से एक समस्या है बिजली। जिसकी दरें आयेदिन बढ़ती रहती है । आम आदमी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योकि उसकी कमाई सीमित है और खर्चे असीमित। पानी और तेल ने पहले से ही आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। और अब बिजली की भी नई दरे लागू हो गई है। सबसे पहले आइये देखते है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली की नई दरे क्या है, ग्रामीण क्षेत्र मेंबिजली की नई दरे प्रति यूनिट देशभर मे बिजली के नए रेट आज से लागू प्रति यूनिट अब इतने मे बिजली - 0 से100 यूनिट बिजली 3.35 रूपये यूनिट101 से150 यूनिट बिजली के लिए 3.85 रूपये यूनिट
150 से 300 यूनिट बिजली के लिए 5 रूपयेयूनिट वही 300 से ऊपर यूनिट बिजली के इस्तेमाल के लिए आपको 5.50 रूपये यूनिट की दर सेभुगतान करना पड़ेगा। येथी ग्रामीण बिजली प्रति यूनिट की दरे।
शहरी क्षेत्र में बिजली की नई दरे प्रति यूनिट
0 से100 यूनिट बिजली के लिए 5 रूपये यूनिट
101 से150 यूनिट बिजली के लिए 5.50 रूपये यूनिट
151 से 300 यूनिट बिजली के लिए शहरीवासियों को 6 रूपये यूनिट के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा।
आइये अब बात करते हैं अपनेप्रदेश यानि उत्तर प्रदेश की उत्तर प्रदेश सरकार अब बोल रही है कि ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्रों की बिजली बिल यानि यूनिट के हिसाब से दरें समान रूप से लागू की जाये।
उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश विद्यु त नियामक बोर्ड की तरफ से23 जुलाई को बिजली की आगेकी दरों के बारे मेंबोला गया है। बिजली विभाग के हिसाब से 100 यूनिट के ऊपर और 500 यूनिट सेकम बिजली का उपयोग करनेवालो को बिजली भुगतान मेंकटौती मिलेगी यानि राहत आनेवाली है। आपको बता दें कि पहले 300 यूनिट से
ऊपर यूनिट बिजली इस्तेमाल करनेपर आपको 7 रूपये यूनिट की हिसाब सेबिल का भुगतान करना पड़ता था।
लेकिन विभाग की तरफ सेनई दरों के हिसाब सेअब आपको 300 यूनिट केलिए 6.50 यूनिट के हिसाब सेभुगतान करना पड़ेगा। बात करें ग्रेटर नोएडा की तो ग्रेटर नोएडा में बिजली भुगतान की दरों में 10 फीसदी तक की कटौती की गई है। घरेलूबिजली की अधिकतम 6.50 रूपयेप्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा। वही बात करे बीपीएल परिवारों की तो जहा पहलेबीपीएल परिवारों को 100 यूनिट के लिए 3.50 रूपये यूनिट के हिसाब से भुगतान करना पड़ता था वही
अब येदर 3 रूपयेयूनिट हो गई है यानि की अब बीपीएल धारकों को 100 यूनिट बिजली के लिए 3 रूपयेयूनिट बिजली की दर से ही भुगतान करना पड़ेगी.