उत्तर प्रदेश

सांसद को मच्छर ने काटा तो ट्रैन रुकवा, तुरंत करवाई डिब्बे की सफाई..., जाने पूरा मामला

Paliwalwani
सांसद को मच्छर ने काटा तो ट्रैन रुकवा, तुरंत करवाई डिब्बे की सफाई..., जाने पूरा मामला
सांसद को मच्छर ने काटा तो ट्रैन रुकवा, तुरंत करवाई डिब्बे की सफाई..., जाने पूरा मामला

लखनऊ. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई गोमती एक्सप्रेस (12419) ट्रेन में एटा के सांसद राजवीर सिंह यात्रा कर रहे थे. यात्रा के दौरान उन्हें मच्छर ने काट दिया. फिर क्या था... सांसद महोदय ने शिकायत दर्ज करवाई और पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया.

आनन-फानन में रेलवे के असफर मौके पर पहुंचे और ट्रेन को रोककर पूरी बोगी में सफाई अभियान चलाया गया. बोगी की सफाई खत्म होने के बाद ही ट्रेन को वहां से आगे के लिए रवाना किया गया. दरअसल, सांसद के साथ यात्रा कर रहे मान सिंह ने ट्विटर पर ट्रेन में मच्छर काटने की शिकायत में लिखा था कि ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच में सांसद राजवीर सिंह सफर कर रहे हैं. ट्रेन का बाथरूम गंदा है और मच्छर काट रहे हैं. इस वजह से सांसद जी का बैठना तक मुश्किल हो गया है.

इस ट्वीट के बाद अधिकारी हरकत में आए और ट्रेन को उन्नाव में रोका गया. इसके बाद पूरे डिब्बे की सफाई करवाई गई. मच्छर को भगाने के लिए पूरे बोगी में स्प्रे किया गया. इसके बाद ट्रेन को उन्नाव रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना किया गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News