उत्तर प्रदेश

नदी में नहाने गए मेडिकल कॉलेज के छात्र डूबे, 3 की मौत, 2 लापता

Paliwalwani
नदी में नहाने गए मेडिकल कॉलेज के छात्र डूबे, 3 की मौत, 2 लापता
नदी में नहाने गए मेडिकल कॉलेज के छात्र डूबे, 3 की मौत, 2 लापता

उत्तरप्रदेश. बदायूं में कछला गंगा घाट पर एमबीबीएस के पांच छात्र पानी में डूब गए, जिसमें 3 छात्रों की डूबने से मौत हो गई. वहीं दो छात्र लापता हैं, जिनकी तलाशी जारी है. बताया जा रहा है कि ये सभी महाशिवरात्रि के चलते शनिवार (18 फरवरी) को गंगा घाट पर स्नान करने आए थे. घटनास्थल पर गोताखोरों की टीम ने गंगा नदी में तलाशी अभियान लगातार जारी है . 

बदायूं मेडिकल कॉलेज के छात्र थे 

पुलिस ने बताया कि सभी छात्र बदायूं मेडिकल कॉलेज (Badaun Medical College) के 2019 बैच के थे. प्रशासन ने छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस ने यह भी बताया है कि  शुरुआती जांच में जो पता चला है कि यह सभी छात्र गहरे पानी में चले गए. जहां पानी के तेज बहाव के कारण पानी में बह गए.

गोताखोरों ने किया बचाने का प्रयास 

बता दे कि छात्रों को पानी में डूबते हुए देख आसपास के लोगों ने बचाव दल को इसकी तुरंत सूचना दी. लेकिन जब तक गोताखोर नदी में उतर कर उन्हें बचा पाते, वे डूब गए थे. पुलिस मौके पर वहां मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News