उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में महाकुंभ मेला क्षेत्र बना नया जिला
paliwalwaniउत्तर प्रदेश.
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र को नया जनपद घोषित कर दिया है। यह प्रदेश का 76वां जिला होगा, जिसे महाकुंभ मेला जिले के नाम से जाना जाएगा। इस नए जिले का गठन कुंभ मेले के विशेष आयोजन को सुचारू रूप से प्रबंधित करने और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से किया गया है।
इसके अलावा महाकुंभ से पहले प्रयागराज के रसूलाबाद घाट का नाम भी बदल दिया गया है. संगम नगरी के इस पुराने घाट को अब शहीद चंद्रशेखर घाट के नाम से जाना जाएगा। योगी सरकार के निर्देश पर इसका नाम बदल दिया गया है. बता दें कि इसी रसूलाबाद घाट पर शहीद चंद्रशेखर आजाद का अंतिम संस्कार किया गया था।