Monday, 14 July 2025

उत्तर प्रदेश

ज्ञानवापी मस्जिद मामला : 4 जुलाई को होगी सुनवाई : दोनों पक्षों के बीच तेज बहस

Paliwalwani
ज्ञानवापी मस्जिद मामला : 4 जुलाई को होगी सुनवाई : दोनों पक्षों के बीच तेज बहस
ज्ञानवापी मस्जिद मामला : 4 जुलाई को होगी सुनवाई : दोनों पक्षों के बीच तेज बहस

वाराणसी : वाराणसी सिविल कोर्ट में चल रही सुनवाई अब 4 जुलाई 2022 को होगी. 1 जून 2022 से अदालतों में गर्मी की छुट्टियों के चलते सुनवाई की अगली तारीख 4 जुलाई 2022 दी गई है. वहीं सर्वे रिपोर्ट देने के बाद अब कुछ ही देर में जिला जज अपना फैसला जारी करेंगे. गौरतलब है कि सोमवार को कोर्ट में प्रतिवादी मुस्लिम पक्ष ने अपनी दलीलें रखी थीं. इस संबंध में हिंदू पक्ष के वकील विष्‍णु जैन ने जानकारी दी.

वहीं हिंदू पक्ष के वकील ने सुनवाई के बाद जानकारी दी कि मस्जिद के सर्वे संबंधी वीडियोग्राफी की सीडी दोनों पक्षों को डिटेल ऑर्डर के बाद दे दी जाएगी. वहीं मुस्लिम पक्ष का बहस के दौरान कहना था कि मां श्रृंगार गौरी से संबंधित मामला सुनवाई के योग्य नहीं है. मुस्लिम पक्ष के वकील अभय यादव ने इस दौरान दलीलें पेश कीं और काफी देर तक कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच तेज बहस हुई.

हिंदू पक्ष का दावा कि ये संपत्ति वक्फ की नहीं है गलत है. ये संपत्ति वक्फ की

यादव ने इस दौरान दावा किया कि मां श्रृगार गौरी का मुकदमा पूजा स्‍थल (विशेष उपबंध) अधिनियम 1991 का पूरी तरह से उल्लंघन है. मुस्लिम पक्ष ने 1937 दीन मोहम्मद बनाम राज्य सचिव के मुकदमे का निर्णय भी पढ़ा. उन्होंने कहा कि अदालत ने मौखिक गवाही और दस्तावेजों के आधार पर फैसला किया था कि ये पूरा परिसर मुस्लिम वक्फ का है. उन्होंने कहा कि हिंदू पक्ष का दावा कि ये संपत्ति वक्फ की नहीं है गलत है. ये संपत्ति वक्फ की ही है.

आवाज कोर्ट के बाहर तक सुनाई दी : गुस्सा हुए जज

इस दौरान कई बार दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई और आवाज कोर्ट के बाहर तक सुनाई दी. इस दौरान शुरुआत में जिला जज ने दोनों ही पक्षों को शांत रहने की अपील की. लेकिन मामला बढ़ता गया और दोनों पक्षों की आवाज तेज होती गई. इसके बाद जज गुस्सा गए और दोनों पक्षों को तेज आवाज में बात न करने के लिए कहा. जिसके बाद कोर्ट में आवाज कम हुई.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News