Tuesday, 15 July 2025

उत्तर प्रदेश

ससुर-पति ने पहले महिला को बनाया बंधक, फिर कर दिया दिल दहला देने वाला कांड

Pushplata
ससुर-पति ने पहले महिला को बनाया बंधक, फिर कर दिया दिल दहला देने वाला कांड
ससुर-पति ने पहले महिला को बनाया बंधक, फिर कर दिया दिल दहला देने वाला कांड

Uttar Pradesh News: आगरा शाहगंज क्षेत्र के सैनिक नगर में दहेज लोभियों की हैवानियत सामने आई है. यहां रहने वाली एक विवाहिता को उसके पति और ससुर ने मिलकर बंधक बना लिया और उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर डाला. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पीआरवी टीम ने पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

2023 में हुई थी शादी 

पीड़िता सुमन यादव, निवासी इटावा ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 28 नवंबर 2023 को सैनिक नगर, अवधपुरी निवासी शिवकांत यादव से हुई थी. विवाह के बाद से ही उसके पति शिवकांत, ससुर शिवपाल यादव, सास कांति देवी और ननद मधु उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. जब अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं हुई, तो उसे तलाक देने की धमकी देने लगे.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस !

सुमन के अनुसार, मंगलवार को ससुराल वालों ने उस पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया. उसके हाथ और गले पर गंभीर चोटें आईं. बाल पकड़कर उसे घसीटा गया और बेरहमी से पीटा गया. पीड़िता की चीखें सुनकर पड़ोसी पहुंचे और किसी तरह गेट खुलवाकर उसे बचाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से पति और ससुर को हिरासत में ले लिया. इंस्पेक्टर कुशल पाल सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News