उत्तर प्रदेश
संभल में जामा मस्जिद के बवाल : पुलिस ने संभाला मोर्चा-1000 लोगों की भीड़ जामा मस्जिद कैसे पहुंची...!
paliwalwaniसंभल.
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के बाहर हुए बवाल के मामले में संभल एसपी का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि उपद्रवियों ने मस्जिक के बाहर उपनिरिक्षकों की गाड़ियों में आग लगाई थी. साथ ही पथराव किया था. फिलहाल, हालात काबू में हैं.
शहाबुद्दीन बरेलवी ने मुस्लिमों से शांति बनाने की अपील की
बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सम्भल के मुसलमानों से अपील की है कि अमन और शांति बनाये रखें. तोड़-फोड़ पत्थराव न करें. पैगम्बर इस्लाम ने शांति का पैगाम दिया है. उस पर अमल करें सम्भल की जामा मस्जिद एक एतिहासिक मस्जिद है. कानूनी लड़ाई मजबूती से लड़ी जायेगी और इंशाअल्लाह जीत हमारी होगी.
- पुलिस ऐसे कार्रवाई करेगी, तो पत्थरबाजी होगी : सपा सांसद रामगोपाल यादव ने संभल में उपद्रवियों की पत्थरबाजी को जायज ठहराया. उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे कार्रवाई करेगी, तो पत्थरबाजी होगी.
- 29 तारीख को कोर्ट में सर्वे टीम रिपोर्ट पेश करेगी : मौके पर विष्णु शंकर जैन ने बताया कि अब ये सर्वे पूरा ही चुका है. अब 29 तारीख को कोर्ट में सर्वे टीम रिपोर्ट पेश करेगी. आज सुबह 7:30 से 10 बजे तक सर्वे किया गया है. यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर संभल में सर्वे कराया जा रहा है. कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की है. मौके पर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं.
- ये गलत TREND रूकना चाहिए : संभल में जामा मस्जिद बवाल पर कांग्रेस ने कहा कि जिस तरह से डिस्ट्रिक्ट कोर्ट सर्वे का आदेश करने लगी है. बहुत गलत TREND है. इस तरह से तो देश भर में खुदाई ही होती रहेगी. कहीं ना कहीं ये गलत TREND रूकना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए.
एसपी बोले- अब शांति कायम
संभल के SP कृष्ण कुमार ने कहा कि कोर्ट के आदेश के अनुसार, संभल जिले में जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया जाना था. सर्वेक्षण के विरोध में कुछ लोग एकत्र हुए और सर्वेक्षण के समय पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने इस पर जवाबी कार्रवाई की. जामा मस्जिद के परिसर के पास खड़ी उप-निरीक्षकों की कुछ गाड़ियों को आग लगा दी गई. वर्तमान में कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है. हर जगह शांति और व्यवस्था कायम है. फिर से ड्यूटी लगाई जा रही है. सर्वेक्षण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है.
आंसू गैस के गोले दागे फिर लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा
उत्तर प्रदेश के संभल जामा मस्जिद को लेकर बड़ा बवाल शुरू हो गया है. संभल में रविवार सुबह 6 बजे जामा मस्जिद सर्वे के दौरान पथराव किया गया. इतना बवाल हुआ कि पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले दागे फिर लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा. हालात अभी बेकाबू है. वहीं इस बवाल के बाद चर्चा हो रही है कि अचानक सुबह 6 बजे 1000 लोगों की भीड़ जामा मस्जिद कैसे पहुंची गई. इस दौरान भारी मात्रा में पत्थर फेंके गए, जिसे देखने से लग रहा है कि इसकी बहुत पहले से तैयारी की गई थी।
जूते-चप्पल और पत्थरों की बारिश
संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल की सूचना पर पुलिस फोस और प्रशासन की टीम पहुंचना शुरू हो गई. पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा. इस बीच कुछ लोगों ने भीड़ के बीच से पथराव फेंकना शुरू कर दिया. देखते ही देखते जामा मस्जिद इलाके में पास जूते-चप्पल और पत्थरों की बारिश होने लगी. बवाल करने वाले लोगों को हटाने के लिए आखिरकार पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। मौके पर तनाव का माहौल जारी है.
हाइलाइट्स
- उत्तर प्रदेश में संभल जामा मस्जिद सर्वे के दौरान पथराव, बवाल की घटना
- हिंदू पक्ष ने हरिहर मंदिर को तोड़कर जामा मस्जिद बनाने का दावा किया
- दोबारा शुरू किया गया सर्वे पूरा, टीम 29 नवंबर को कोर्ट में पेश करेगा रिपोर्ट