उत्तर प्रदेश

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के PA के खिलाफ Big Boss फेम अर्चना गौतम ने दर्ज कराई FIR

Paliwalwani
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के PA के खिलाफ Big Boss फेम अर्चना गौतम ने दर्ज कराई FIR
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के PA के खिलाफ Big Boss फेम अर्चना गौतम ने दर्ज कराई FIR

मेरठ : (Meerut)। रियलिटी शो बिग बॉस-16 (Show Bigg Boss-16) की टॉप-5 फाइनलिस्ट रहीं अर्चना गौतम (Archana Gautam) को धमकी देने के आरोप में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पीए संदीप सिंह (PA Sandeep Singh) के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

अर्चना के पिता गौतम बुद्ध का आरोप है कि उनकी बेटी 26 फरवरी 2023 को प्रियंका गांधी के आमंत्रण पर छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन में शामिल होने गई थी. वहां उन्होंने संदीप सिंह से गांधी से मिलने का समय मांगा था. लेकिन, उन्होंने प्रियंका गांधी से मिलवाने से मना कर दिया. साथ ही जातिसूचक शब्दों और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया. इसके अलावा उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

मेरठ सिटी एसपी पीयूष सिंह ने बताया कि “बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी और कांग्रेस नेता अर्चना गौतम को कथित तौर पर धमकी देने के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पीए के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि बिग अर्चना गौतम के पिता ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सहायक (पीए) पर बेटी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। संदीप सिंह के खिलाफ दर्ज करवाई गई शिकायत में कहा गया है कि उसने उनकी बेटी को धमकी दी। साथ ही “जातिवादी शब्द” भी बोले गए. उत्तर प्रदेश के मेरठ के परतापुर पुलिस थाने में ये शिकायत दर्ज करवाई गई है. मेरठ पुलिस ने आपराधिक धमकी और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

फाईल फोटो सोशल मीडिया

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News