उत्तर प्रदेश
दीपावली पर बड़ा तोहफा : बड़े पैमाने पर होंगी सरकारी नौकरी में भर्तियां
Paliwalwaniइन पदों पर होनी हैं भर्तियां
- स्वास्थ्य कार्यकर्ता : 9212, लेखपाल : 7882, कृषि प्राविधिक गन्ना पर्यवेक्षक : 2500, कनिष्ठ सहायक/आशुलिपिक : 2000, प्राविधिक सहायक/टेक्नीशियन : 1200
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में साढ़े चार लाख सरकारी नौकरी देने के बाद अब और आगे कदम बढ़ा रही है. दीपावाली के बाद प्रदेश सरकार कई विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के साथ ही नई नियुक्तियां भी करेगी.
योगी आदित्यनाथ सरकार अब विधानसभा चुनाव 2022 से पहले मिशन रोजगार को और विस्तार देगी। समूह ‘ग’ की भर्तियों के लिए पिछले माह प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का रिजल्ट घोषित करने के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अब स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 9212, राजस्व लेखपालों के 7882 रिक्त पदों समेत लगभग 23 हजार पदों पर भर्तियों के लिए मुख्य परीक्षाएं आयोजित करेगा. इसके साथ ही लेखपाल भर्ती के लिए राजस्व परिषद ने मंडलवार रिक्त पदों का ब्योरा भी मांगा है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पीईटी PET के रिजल्ट के आधार पर ही मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट करेगा. पीईटी का स्कोर एक वर्ष के लिए मान्य है. इसलिए आयोग की कोशिश है कि वह ज्यादा से ज्यादा भर्तियां करे. इस उद्देश्य से आयोग दिसंबर 2021 से प्रत्येक माह दो मुख्य परीक्षाएं आयोजित करने की योजना पर काम कर रहा है. स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए आयोग दीपावली के बाद नवंबर 2021 में विज्ञापन निकाल कर दिसंबर 2021 में मुख्य परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. आयोग राजस्व लेखपालों के तकरीबन 8000 रिक्त पदों पर भी भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित करने की तैयारी भी कर रहा है. हालांकि अभी इसमें पेच है. राजस्व लेखपालों के 7882 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए राजस्व परिषद ने आयोग को पहले से जो प्रस्ताव भेज रखा है. उसमें चयन के लिए ट्रिपल सी सर्टिफिकेट को भी अनिवार्य किया गया है. वहीं, लेखपालों की सेवा नियमावली में अभी तक ट्रिपल सी सर्टिफिकेट को अनिवार्य शैक्षिक योग्यता में शामिल नहीं किया गया है. यदि ट्रिपल सी सर्टिफिकेट को भर्ती के लिए अनिवार्य करना है तो आयोग की ओर से विज्ञापन जारी होने से पहले लेखपाल सेवा नियमावली में इस संबंध में संशोधन करना होगा. दूसरा मुद्दा यह है कि राजस्व परिषद ने अब सभी मंडलायुक्तों से मंडलवार रिक्तियों का ब्योरा तलब किया है. सूत्रों के अनुसार राजस्व परिषद की मंशा है कि आयोग लेखपाल भर्ती के लिए मंडलवार विज्ञापन निकाले और उनका परीक्षा परिणाम भी जारी करे.