उत्तर प्रदेश

अतीक अहमद की हत्या के बाद बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने लिया ये फैसला, सोशल मीडिया पर खूब हो रही तारीफ

Paliwalwani
अतीक अहमद की हत्या के बाद बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने लिया ये फैसला, सोशल मीडिया पर खूब हो रही तारीफ
अतीक अहमद की हत्या के बाद बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने लिया ये फैसला, सोशल मीडिया पर खूब हो रही तारीफ

उत्तरप्रदेश. उत्तरप्रदेश में गैंगस्टर अतीक अहमद की हत्या के बाद से पूरा प्रदेश अलर्ट पर है। कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए एहतियात के तौर पर प्रयागराज समेत कई जगहों पर धारा 144 भी लगा दी गई। अतीक अहमद की हत्या के बाद उपजे हालात को लेकर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उत्तर प्रदेश के कानुपर में अपनी कथा को भी टाल दिया। अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सामाजिक सद्भाव, संविधान और शांति व्यवस्था जैसी दलीलें देते हुए अपने कार्यक्रम को टालने की घोषणा की। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए इसका ऐलान किया। सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों को उनका यह फैसला खूब पसंद आया और इसकी सराहना की गई। 

17 से 21 अप्रैल को कानपूर में थी कथा 

इस बीच, 17 से 21 अप्रैल के बीच यूपी के कानपुर में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगने वाला था। लेकिन उन्होंने इसे टालने का फैसला किया। धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो में कहा, 'उत्तर प्रदेश में जो वर्तमान में स्थिति निर्मित हुई है, प्रत्येक व्यास पीठ का और आचार्य का कर्तव्य है कि समूचे विश्व कल्याण के लिए सोचना होगा, इसी भाव को प्रमुखता देते हुए वहां की सरकार, वहां के निवासी, वहां के लोग, जिससे किसी प्रकार की धार्मिक सद्भावना ना बिगड़े, किसी के हृदय को ठेस ना पहुंचे, 17 से 21 अप्रैल तक प्रस्तावित 5 दिवसीय कथा को टाल दिया गया है। हमने और हमारे पूर्वजों ने संविधान को स्वीकार किया है, उसका निर्वहन करना हर नागरिक का मौलिक अधिकार (कतर्व्य) है। वहां धारा 144 लागू है। हमें लगता है कि ऐसी परिस्थिति में राष्ट्रहित और प्रदेश के उत्थान में कथा की तारीख आगे बढ़ानी चाहिए। इसलिए कथा कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है।' उन्होंने कहा कि अनुकूल समय में कथा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अपने समर्थकों को भी ऐसे काम करने की सलाह दी जिससे पूरे विश्व का कल्याण हो।

सोशल मीडिया पर हो रही खूब तारीफ

यूजर्स ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस कदम की सोशल मीडिया पर बहुत से तारीफ की है। मनोज सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, 'जय श्री राम, जय श्री बागेश्वर धाम महाराज, जय श्री साधु जी, जय श्री परम पूज्य आचार्य, श्री धीरेंद्र शास्त्री जी की उत्तर प्रदेश सरकार में मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए आपके द्वारा जो निर्णय लिया गया है बहुत सही निर्णय लिया गया है। महान व्यक्ति ऐसे निर्णय लेते हैं।'सौरभ नाम के एक शख्स ने लिखा, 'अत्यंत सही फैसला। सभी की सुरक्षा का ख्याल बागेश्वर धाम सरकार को है। हम सभी सहमत हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News