उत्तर प्रदेश
Atiq Ahmad Shot Dead : अतीक हत्याकांड के बाद सीएम आवास पहुंचे स्पेशल DG प्रशांत कुमार
Paliwalwaniप्रयागराज :
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद के हत्याकांड के बाद स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पहुंचे. माना जा रहा है कि यहां प्रशांत कुमार, सीएम योगी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देने के साथ ही मौजूदा स्थिति से भी अवगत कराएंगे.
दीगर है कि शनिवार रात लवलेश तिवारी, सन्नी और अरुण मौर्य ने मीडियाकर्मी बनकर अतीक और अशरफ पर गोली चलाई. पुलिस दोनों को मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी. उधर सूत्रों के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कोर्ट से कस्टडी में मिलते ही मारने का प्लान बनाया गया था.
सूत्रों के अनुसार पुलिस को आरोपियों ने बताया कि मीडिया चैनल की तरह एक नया माइक अरेंज किया गया, मीडिया कर्मी बनकर लवलेश, सन्नी, अरुण नाम के लोग लगातार मीडिया कवरेज के दौरान साथ घूम रहे थे. आज मेडिकल के दौरान जैसे ही जब मीडिया बाईट लेने की कोशिश में था, तभी फ़ायरिंग की क्योंकि अतीक और अशरफ मीडिया से बातचीत के लिए थोड़ा रुके थे.
दूसरी ओर योगी सरकार में मंत्री और यूपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि - 'पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है…'
माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों को पांच दिनों की रिमांड पर लाया गया था. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी. इसी बीच मेडिकल कॉलेज के पास दोनों की हत्या कर दी गई. दोनों के शवों के पास पिस्टल पड़ी हुई है. गत दिनों उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.
यूपी के डॉन ब्रदर्स की प्रयागराज में हत्या
अतीक और अशरफ को मीडिया के सामने गोली मारी गई
पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में खुलेआम हत्या
हमलावरों की संख्या तीन थी
कैमरे पर मीडिया को बयान दे रहे थे अतीक-अशरफ
ठीक उसी वक्त ताबड़तोड़ फायरिंग की गई
तीन हमलावरों ने अतीक,अशरफ को गोली मारी
पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल बरामद की
तीनों हमलावरों ने करीब से गोली मारी
गोलीबारी के बाद हमलावरों ने सरेंडर किया
प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास हत्या
फायरिंग में एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ
लाइव हत्या का सबसे खौफनाक वीडियो
देश ने ऐसा लाइव मर्डर पहले नहीं देखा
कैमरा मौजूद,मीडिया मौजूद और डबल मर्डर
मुख्यमंत्री ने डीजी लॉ एंड ऑर्डर को तलब किया
प्रशांत कुमार सीएम आवास पर तलब किए गए
देशभर में हैरानी और सनसनीखेज मामला
इस सनसनीखेज मर्डर पर यूपी में खलबली.