उत्तर प्रदेश

दूल्हे को देखते ही किया शादी से इंकार..बोली प्रेमी से रचाऊँगी ब्याह, 'सच्‍चे आशि‍क' को म‍िलाया फोन तो जवाब सुन रह गई दंग

Pushplata
दूल्हे को देखते ही किया शादी से इंकार..बोली प्रेमी से रचाऊँगी ब्याह, 'सच्‍चे आशि‍क' को म‍िलाया फोन तो जवाब सुन रह गई दंग
दूल्हे को देखते ही किया शादी से इंकार..बोली प्रेमी से रचाऊँगी ब्याह, 'सच्‍चे आशि‍क' को म‍िलाया फोन तो जवाब सुन रह गई दंग

Uttar Pradesh News : यूपी के हमीरपुर में आयोज‍ित एक सामूह‍िक व‍िवाह कार्यक्रम के दौरान एक दुल्‍हन ने दूल्‍हे को वरमाला पहनाने से ही इनकार कर द‍िया। दुल्‍हन ने प्रेमी संग सात फेरे लेने की बात कह दी और कह द‍िया वही म‍ेरा सच्‍चा आशि‍क है। इसके बाद उसे कॉल कर द‍िया, लेक‍िन मामले में ट्वि‍स्‍ट तब आ गया जब प्रेमी ने आने से ही इनकार कर द‍िया। मामला थाने पहुंचा और काफी समझाने के बाद दुल्‍हन फ‍िर से दूल्‍हे के साथ शादी के ल‍िए तैयार हो गई। 

कस्बे के श्री गायत्री तपोभूमि प्रांगण में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा किया गया था। सुरौली बुजुर्ग की एक युवती का व‍िवाह कुरारा थानाक्षेत्र के खरौंज गांव के एक युवक के साथ तय हुआ था। युवक गाजे-बाजे के साथ बरात लेकर तपोभूमि पहुंचा। यहां पर रात 10 बजे सामूहिक वरमाला कार्यक्रम में युवक-युवती को बुलाया गया।

प्रेमी ने आने से क‍िया इनकार

युवती ने जैसे ही दूल्हे को देखा तो शादी से इनकार करते हुए वरमाला पहनाने से मना कर दिया और प्रेमी संग सात फेरे लेने की बात कहकर सनसनी पैदा कर दी। दुल्हन ने प्रेमी को कॉल करके बुलाया, लेकिन वह आने के लिए तैयार नहीं हुआ। तब मामला थाने तक जा पहुंचा।

थाने में युवती को समझाया गया

थाने में पुलिस के साथ युवती के स्वजन ने उसको समझाया, तब कहीं जाकर वह वरमाला पहनाने को तैयार हुई। इसके बाद विवाह की सभी रस्में पूर्ण करके तड़के विदा किया गया। यह घटना विवाह स्थल में में चर्चा का विषय बनी रही। 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News