उत्तर प्रदेश
राम मंदिर में एक साथ बैठ सकेंगे 25 हजार भक्त : 32 सौ करोड़ की धनराशि राम भक्तों ने समर्पित की
Paliwalwaniउत्तर प्रदेश : अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर भक्तों का खास ख्याल रखा जाएगा. यहां प्रथम तल में कुल 14 दरवाजे होंगे जिसमें गर्भ गृह जहां रामलला विराजमान होंगे उस दरवाजे को छोड़कर 13 दरवाजे श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश और निकास के लिए होंगे. यह दरवाजे लकड़ी के होंगे यह किसी धातु के और इस पर डिज़ाइन कैसी होगी इस पर भी चर्चा हो गई है मंदिर का यह वही प्रथम तल होगा जो जनवरी 2024 में राम भक्तों को दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा.
22 करोड़ के चेक बाउंस होने की जानकारी नहीं
इसी के साथ 22 करोड़ के चेक बाउंस होने को लेकर राम मंदिर ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने साफ कर दिया है कि ऐसी कोई जानकारी उनके पास नहीं है और यह सब मनगढ़ंत बातें हैं. वहीं ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने कहा कि कभी-कभी जो रामभक्त दान देते हैं उसमें कई तकनीकी खामियां हो जाती हैं जिसके कारण चेक बाउंस होते हैं इतने बड़े कार्य में ऐसी छोटी छोटी बातें हुआ करते हैं.
प्लिंथ का काम लगभग पूरा
अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए चरणबद्ध योजना बनाई गई है प्लिंथ का कार्य लगभग पूरा होने वाला है. राम मंदिर के लिए तराशी गई शिलाओं को तांबे की पत्तियों से जोड़ा जा रहा है दिसंबर 2023 तक श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. जनवरी के दूसरे सप्ताह में रामलला को अस्थाई मंदिर से भव्य और दिव्य मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठित कर दिया जाएगा. प्रथम तल में दर्शनार्थियों के आने जाने के लिए 13 दरवाजे होंगे जबकि 14वां दरवाजा गर्भ गृह का होगा इन दरवाजों की डिजाइन और धातुओं का चयन हो चुका है.
अगली बैठक में फिर विचार होगा. इसी के साथ जब प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा होगा उस समय 25000 दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए व्यवस्था होगी इन व्यवस्थाओं में विश्राम करने और बैठकर खाने पीने की व्यवस्था भी शामिल होगी इसी के साथ साथ गर्भ गृह और मंदिर के फर्श की डिजाइन और राम जन्मभूमि परिसर के भू स्थलीय विकास पर भी चर्चा हुई.
32 सौ करोड़ की धनराशि राम भक्तों ने समर्पित की
अनिल मिश्रा का कहना है कि हम ने पहली बार ही कहा था 32 सौ करोड़ की धनराशि सभी राम भक्तों ने समर्पित किया है और वो हमारे बैंक खाते में आ चुकी हैं जिनकी घोषणा नहीं हो पाई यह बाउंस चेक का विवरण आपको कहा से मिला यह मेरे पास अभी नहीं आया है. एक बैंक नहीं पूरे देश भर के बैंकों में गया था उसका डाटा इतनी आसानी से सुलभ हो जाना आपको कहां से मिल गया मुझे नहीं पता.
कार्यालय प्रभारी इसको नहीं यह एकाउंट्स विभाग और बैंक बता सकता हैं वो आप कहां से लेकर आये मेरी जानकारी में नहीं है. कोई चेक बाउंसिंग का ऐसी कोई सूचना नहीं है 32 सौ करोड़ देश के राम भक्तों ने मंदिर निर्माण के लिए समर्पित किया है इसकी सूचना आपको दी जा चुकी है.
इतने बड़े काम में ऐसे चलते रहता है चेक बाउंस होने के पीछे हम उन लोगो की दुर्भावना भी नहीं मानते है क्योकि कोई राम मंदिर ट्रस्ट में कोई ज़बरदस्ती पैसा वसूल रहे हैं ऐसा नहीं हैं. अपनी स्वेच्क्षा से दान दिया था गलती कुछ हो गयी उस कारण बाउंस हो गए इसका विचार हम लोगो को करना चाहिए 35 सौ करोड़ का मामला हैं और पूरा देश जहां दान दे रहा हैं छोटे छोटे हिस्से से तो इस प्रकार की बाते होना कोई बहुत बड़ी बात नहीं हैं.
ये खबर भी पढ़े :
- आज का राशिफल 23 जून 2022 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें
- महंगाई को लेकर आरबीआई गवर्नर ने जताई चिंता
- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया महाराष्ट्र की जनता को संबोधित : इस्तीफा देने की पेशकश
- ESIC योजना लागू होगी : देशभर में इन जगहों पर खुलेंगे 23 नए अस्पताल और 62 डिस्पेंसरियां
- भारत में राशन कार्ड 'पोर्टेबिलिटी' लागू, सबसे अंत में जुड़ा यह राज्य : मिलेगी ये सुविधाएं
- Maharashtra Political : 40 बागी विधायक सूरत से गोवाहाटी शिफ्ट : पार्टी बनाने के पक्ष में नहीं शिंदे
- Anupama Latest Episode : किंजल की चीख सुनते ही भर आईं दर्शकों की आंखें
- राम मंदिर में एक साथ बैठ सकेंगे 25 हजार भक्त : 32 सौ करोड़ की धनराशि राम भक्तों ने समर्पित की
- शादी की चाहत में 70 साल की उम्र में गंवाए 1.80 करोड़ रुपए
- शनिदेव 29 जुलाई से चलेंगे उल्टी चाल : इन 4 राशि वालों का बदलेगा भाग्य
- RBI : कर्ज वसूली के लिए ग्राहक को परेशान नहीं कर सकेंगे बैंक एजेंट...!
- WhatsApp पर आया कमाल का फीचर : लंबे समय से था इंतजार...
- IRCTC की नई सेवा : टिकट कैंसल कराने पर तुरंत आएगा रिफंड और मिनटों में टिकट होगी बुक
- दांत के दर्द के बारें चर्चा : इन घरेलू उपायों से जल्द मिलेगा आराम
- OMG! लिपस्टिक का पौधा खोजा गया, 100 साल बाद हुआ ऐसा...
- Nutritious food : 71 फीसदी भारतीय पौष्टिक आहार का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं : रिपोर्ट में खुलासा
- होम लोन 20 साल की बजाय 10 साल में ऐसे चुकाएं...