Monday, 16 June 2025

उत्तर प्रदेश

10 वीं के टॉपर प्रणय पालीवाल बनना चाहते है IPS आफीसर

paliwalwani
10 वीं के टॉपर प्रणय पालीवाल बनना चाहते है IPS आफीसर
10 वीं के टॉपर प्रणय पालीवाल बनना चाहते है IPS आफीसर

शिकोहाबाद.

प्रणय पालीवाल ने हाईस्कूल में जनपद में दूसरे नंबर पाया है और वह आईपीएस अफसर बनना चाहते हैं. वह रोजाना 6-7 घंटे पढ़ाई करते हैं. उनका पसंदीदा विषय फिजिक्स है और वह आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं. हाईस्कूल में जनपद में दूसरे नंबर पाने वाले प्रणय पालीवाल काफी खुश है.

वह आगे चलकर आईपीएस अफसर बनना चाहते है. मोहल्ला सराय मिश्र निवासी प्रणय पालीवाल के पिता प्रवीन पालीवाल शिकोहाबाद के डिग्री कॉलेज में पढ़ाते है. दो भाई बहन में सबसे बडे प्रणय पालीवाल है. वह रोजाना छह से सात घंटे की पढ़ाई करते है. उन्होंने बताया कि पढ़ने के लिए मन लगाना बहुत जरुरी है. मन से की गई पढ़ाई के आगे समय कोई मायने नहीं रखता है. उनका पंसदीदा विषय फिजिक्स है. उन्होंने बताया कि अभी तो आईआईटी की तैयारी कर रहे है, लेकिन आगे चलकर आईपीएस बनना चाहते है.

इसके लिए भी तैयारी कर रहे है. राजनीति में वैसे तो कोई विशेष रूचि नहीं है, लेकिन सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पसंद है. मंगलवार को जब यह जानकारी उनके परिवार के अलावा अन्य लोगों को हुई तो काफी लोग उन्हें बधाई देने के लिए घर पहुंच गए. अच्छे अंक मिलने के लिए असीसी कांवेंट की प्रधानाचार्य और शिक्षकों को आदर्श मानते है. इनकी प्रेरणा से ही हमें यह अंक मिले है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News