उज्जैन

उज्जैन अपडेट : शिप्रा नदी में हुई भूगर्भीय हलचल

paliwalwani.com
उज्जैन अपडेट : शिप्रा नदी में हुई भूगर्भीय हलचल
उज्जैन अपडेट : शिप्रा नदी में हुई भूगर्भीय हलचल

उज्जैन । त्रिवेणी क्षेत्र में शिप्रा नदी के किनारों पर हुए कई धमाके से 10 फिट से अधिक ऊंचाई तक उछला पानी, विस्फोट से क्षेत्र वासी दहशत में आ गए। क्षेत्र में लोगो के जाने पर प्रतिबंध लगाया। शिप्रा नदी में हो रहे विस्फोट को कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने हालात को बताया चिंताजनक, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को मेल किया गया, स्थानित भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम करेंगी मामले की जांच। त्रिवेणी पाले के पास स्थित खेत के मालिक मनीष चौहान ने बताया कि डांडा रोपिणी पूर्णिमा के दिन शाम 7 बजे खेत के किनारे बैठा था तभी धमाके की आवाज सुनाई दी। नदी की तरफ देखा तो उसमें से आग निकल रही थी। कुछ सेकंड आग दिखी। यहीं बकरी चराने वाले विक्रम ने बताया कि दूसरे दिन दोपहर के समय नदी किनारे बकरी चरा रहा था। धमाके की आवाज सुनी तो दौड़कर पास गया देखा कि नदी से आग निकल रही है। बंटी ने बताया कि दोपहर एक बजे बाद से शाम 7 बजे के बीच इस प्रकार की हलचल होती है। कुछ सेकंड के लिये नदी में धमाके की आवाज के बाद आग निकलती दिखती है। दो दिनों पहले पीएचई अधिकारी यहां आये थे। वर्तमान में पाले के गेट बंद होने के कारण त्रिवेणी घाट की ओर पानी भरा है जबकि दूसरी तरफ नदी खाली है।या की इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। फोटो फाईल 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News