उज्जैन

UJJAIN : मोहर्रम पर ताजिए उठने के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे, 4 गिरफ्तार

Paliwalwani
UJJAIN : मोहर्रम पर ताजिए उठने के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे, 4 गिरफ्तार
UJJAIN : मोहर्रम पर ताजिए उठने के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे, 4 गिरफ्तार

उज्जैन में मोहर्रम के लिए जुटी भीड़ द्वारा देश विरोधी नारे लगाने का मामला सामने आया है। भीड़ में से कुछ युवकों ने पहले देश विरोधी नारे लगाए और फिर पाकिस्तान जिंदाबाद के भी नारे लगाए। इसकी सूचना लगते ही पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी अमरेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। युवकों से पूछताछ के बाद और खुलासा होगा।

घटना गुरुवार देर रात की है। शहर के गीता कॉलोनी में मोहर्रम का ताजिया उठ रहा था। इस दौरान भारी भीड़ जुटी थी। देश विरोधी और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के बाद पुलिस फोर्स के आते ही भीड़ तितर-बितर हो गई। युवकों से खारा कुआं पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है।

इंदौर में भी लग चुके हैं नारे

15 अगस्त को झंडावंदन के दौरान भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। दरअसल, तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के नायता मुंडला स्थित कावेरी बिल्डिंग में 15 अगस्त को झंडा फहराने का कार्यक्रम चल रहा था। झंडा फहराने के दौरान लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इस पर दूसरे पक्ष ने भारत विरोधी नारे लगाए थे। इस दौरान लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए और भगदड़ मच गई।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News