उज्जैन
पीपीपी मॉडल पर बनेगा महाकाल एक्सप्रेस वे
sunil paliwal-Anil Bagoraउज्जैन : उज्जैन से भोपाल तक इंदौर होते हुए महाकाल एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा कर अडानी ग्रुप ने नई हलचल मचा दी है. सरकार इस पर वर्कआउट करेगी. इसे पीपीपी मॉडल पर बनाने की योजना है.
अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी के पुत्र प्रणव अडानी ने मध्यप्रदेश में 75,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की और इसमें से 5000 करोड़ रुपये उज्जैन से इंदौर तक महाकाल एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर खर्च करने की बात भी कही है. महाकाल एक्सप्रेस-वे चार लेन का होगा और इसकी कुल लंबाई 198 किलोमीटर होगी. यह एक्सप्रेस-वे उज्जैन और इंदौर के बीच यात्रा के समय को कम कर देगा.
सूत्रों के अनुसार इसे मांगलिया से जोडऩे की योजना थी. अब इंदौर और उज्जैन रोड सिक्स लेन होने जा रहा है. ऐसे में इस योजना को कहां और कैसे धरातल पर उतारा जाएगा, इसको लेकर पिक्चर साफ होना बाकी है. एमपीआरडीसी और पीडब्ल्यूडी भी अभी इस योजना को लेकर अनिश्चय में है, कि इसे कौन बनाएगा.
एमपीआरडीसी को इसमें जोड़ा जा सकता है, क्योंकि वह इंदौर और उज्जैन के बीच फोरलेन बना चुका है और सिक्स लेन में तब्दील करने की योजना पर भी वही काम कर रहा है. इसके अलावा, अडानी समूह प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र में 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा.