उज्जैन

श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए 1500 और 750 रूपए की रसीद भी ऑनलाइन व्यवस्था शीघ्र होगी

Paliwalwani
श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए 1500 और 750 रूपए की रसीद भी ऑनलाइन व्यवस्था शीघ्र होगी
श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए 1500 और 750 रूपए की रसीद भी ऑनलाइन व्यवस्था शीघ्र होगी

उज्जैन :

श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति गर्भगृह में जलाभिषेक की 1500 और 750 रूपए की रसीद भी ऑनलाइन उपलब्ध कराने की व्यवस्था में जुटी है। ग्रीष्म अवकाश को देखते हुए अगले महिने से यह सुविधा शुरू हो सकती है। इससे मंदिर आने के पहले ही श्रद्धालु अपनी टिकट बुकिंग करा सकेंगे जिससे यहां परेशान नही होना पड़ेगा। अलग-अलग स्लॉट में करीब 50 श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में महालोक बनने के बाद से ही देशभर के श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। वहीं अब ग्रीष्म अवकाश का दौर शुरू होने के बाद तो और भी श्रद्धालु यहां दर्शन को पहुंचेगें। मंदिर में गर्भगृह में जाकर जलाभिषेक करने के लिए 750 व 1500 रुपए के टिकट पर वर्तमान में सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक प्रवेश दिया जाता है। इस दौरान श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ होने से अफरा-तफरी हो जाती है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर समिति गर्भगृह में प्रवेश के लिए भी आनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू करने जा रही है। इसके अगले महीने से शुरू होने की पूरी संभावना है। सुबह छह से दोपहर 12.30 बजे तक छह स्लाट बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक स्लाट में 50 लोगों को आनलाइन बुकिंग के जरिए गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक बड़ा गणेश मंदिर के समीप स्थित मंदिर समिति के प्रोटोकाल कार्यालय पर बने काउंटर से 750 व 1500 रूपए जलाभिषेक की टिकट काटी जाती है। इसमें मंदिर के पुजारी, पुरोहित के यजमान प्रोटोकाल से आने वाले भक्त व अन्य श्रद्धालु शामिल रहते है। छह घंटे के दौरान काउंटरों पर टिकट प्राप्त करने के लिए खासी भीड़ रहती है, जिससे काउंटरों पर दबाव बना रहता है। घंटो लाईन में लगे श्रद्धालुओं को भी शिकायत रहती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News