उज्जैन

उज्जैन महाकाल की सवारी में आम श्रद्धालु प्रतिबंधित रहेंगे : श्रावण महोत्सव आयोजित नहीं होगा

vishaal purohit-pulakit purohit
उज्जैन महाकाल की सवारी में आम श्रद्धालु प्रतिबंधित रहेंगे : श्रावण महोत्सव आयोजित नहीं होगा
उज्जैन महाकाल की सवारी में आम श्रद्धालु प्रतिबंधित रहेंगे : श्रावण महोत्सव आयोजित नहीं होगा

उज्जैन । कोरोना संक्रमित वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान संपूर्ण देश में कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज महाकाल मंदिर प्रबंध समिती की बैठक में संपन्न हुई। जिसमें महत्वपूर्ण बड़ा निर्णय सावन माह में महाकाल मंदिर की निकलने वाली सवारी परंपरागत मार्ग से नही निकलेगी। नया मार्ग निर्धारित किया गया। सावन में भजन मण्डलीयां भी शामिल नही होगी। वही महाकाल मंदिर में सावन माह में सुबह 5,30 से रात 9 बजे तक दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु। इस दौरान प्रतिदिन 10 हजार श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे। सावन माह में नाग पंचमी पर मंदिर के शिखर पर नागचंद्रेश्वर मंदिर में भी दर्शन नहीं कर सकेंगे। श्रद्धालुजन के लिए दर्शन ऑनलाइन होंगे। दर्शन यह मंदिर वर्ष में एक बार खुलता है, जिसमें प्रतिवर्ष देश भर से दो लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन 24 घंटे में करते हैं। इस वर्ष श्रावण महोत्सव भी नहीं मनाया जाएगा।

● अब सवारी इस मार्ग से निकलेगी

बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी को देखते हुए भगवान महाकाल की सवारी के मार्ग में परिवर्तन करते हुए सवारी अब महाकाल मन्दिर से बड़ा गणेश मंदिर के सामने से होकर हरसिद्धि मंदिर चौराहा, नृसिंह घाट मार्ग सिद्धाश्रम के सामने से होकर रामघाट पहुंचेगी, जहां पर भगवान श्री महाकाल का शिप्रा नदी के जल से अभिषेक पूजन-अर्चन करने के बाद सवारी रामानुज कोट, हरसिद्धि पाल, हरसिद्धि मंदिर के सामने, बड़ा गणेश मंदिर के सामने से होकर पुनः महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस बार महाकाल की सवारी में आम श्रद्धालु शरीक नही हो सकेंगे। वे ऑनलाइन इसके दर्शन कर पाएंगे। आज की बैठक में उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, अपर कलेक्टर बिदिशा मुखर्जी, प्रशासक एवं अपर कलेक्टर एसएस रावत, मन्दिर के पुजारी आशीष शर्मा एवं प्रदीप गुरू, महन्त विनीत गिरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

● श्रावण महोत्सव आयोजित नहीं होगा

बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान सरकार की गाईड लाइन का अनिवार्य रूप से पालन किया जायेगा। श्रावण मास में प्रति सोमवार के एक दिन पहले यानी रविवार की शाम को आयोजित होने वाला श्रावण महोत्सव इस बार आयोजित नहीं होगा। सभा मण्डप मौजूद रहने वाले व्यक्तियों की संख्या निर्धारित करते हुए उनको सूचीबद्ध किया जायेगा। सवारी में भी संख्या कम रहेगी।

● सवारियों का शेड्यूल

श्रावण मास की प्रथम सवारी सोमवार 6 जुलाई, द्वितीय सवारी सोमवार 13 जुलाई, तृतीय सवारी सोमवार 20 जुलाई, चतुर्थ सवारी सोमवार 27 जुलाई, पांचवी सवारी सोमवार 3 अगस्त तथा भादौ मास की छठी सवारी सोमवार 10 अगस्त एवं प्रमुख शाही सवारी सोमवार 17 अगस्त को भगवान महाकाल की सवारी निकाली जायेगी। बैठक में नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी, उप प्रशासक मूलचन्द जूनवाल, सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी, सुरक्षा अधिकारी रूबी यादव आदि उपस्थित थे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-vishaal purohit-pulakit purohit...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News