उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के ऊर्जावान युवा श्री हरीश पालीवाल का आकस्मिक निधन-अंस्थि संचय आज
Mrs. Tara Devi Paliwalउदयपुर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर के समाजसेवी श्री हरीश पिता दुर्गाशंकर पालीवाल (ग्राम.करगेट) का दिनांक 05 मई 2021 को उदयपुर में आकस्मिक निधन हो गया था. जिसका अस्थि संचय (तीसरा) का कार्यक्रम आज दिनांक 7 मई 2021 को सुबह मुक्तिधाम पर रखा गया है. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री राकेश पालीवाल (उदयपुर), श्रीमती तारा देवी पालीवाल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, निवासी बड़गांव, उदयपुर ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी.
● शोकाकुल परिवार : दादा दादी स्वर्गीय केसुलाल पालीवाल-पत्नी शांता बाई, माता-पिता दुर्गाशंकर भगवती देवी-पालीवाल, अंकल आंटी यस्वत कांत देवी पालीवाल, बहन-जियाजी पूनम-मोहन पालीवाल (ग्राम. उथनोल) भाई-भाभी राकेश-प्रियंका पालीवाल (प्रिया), पत्नी ललिता पालीवाल, छोटा भाई दर्शील पालीवाल बहन जया कोमल, भूमिका, भांजी मनाली, मिताली, भतीजी कासवी पालीवाल (काउ)
● मोबाइल संवाद : 9024296609, 9460822830, 9928392867
● ससुराल पक्ष : दादाजी-दादीजी नानालाल जी-रंबा बाई, बड़े पापा बड़ी मम्मीजी भगवतीलाल जी-पार्वती बाई, माता-पिता वेणीराम जी- जशोदा बाई, भाई रोहित, दिनेश मुलगांव उथनोल तहसील नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. Mrs. Tara Devi Paliwal...✍️