उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल पालीवाल का निधन
paliwalwani.comउदयपुर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य एवं एडवोकेट श्री जे आर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल समाज उदयपुर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल पिता ब्रह्मलीन पन्नालाल जी पालीवाल-सोड़ावत (ग्राम. उथनोल) निज निवास हनुमान चौक-युनिवर्सिटी रोड़ पहाड़ा-उदयपुर, राजस्थान का असामयिक निधन कल दिनांक 15 सितंबर 2021 बुधवार को हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 16 सितंबर 2021 गुरूवार को प्रात : 8 : 00 बजे निज निवास से प्रस्थान होकर माफीदारों का मुक्तिधाम-आहड़ संग्रहालय के समाने उदयपुर जाएगी. आप सर्वश्री हरिशंकर पालीवाल, दुर्गेश पालीवाल, राजेश पालीवाल, श्रीमती चौसर जी श्रीमती पुष्पा जी के पुजनीय पिताजी थे.
● नोट : कोविड 19 के शासकीय निर्देशानुसार जारी गाइड लाइन का पालना जरूर करें.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️