उदयपुर
29 जनवरी 2020 को बसंत पंचमी पर आयोजित सामुहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन को लेकर 11 वीं बैठक झाडोल में संपन्न
Sunil paliwal-Anil bagora● मेवाड-पालीवाल-मेनारिया-नागदा सहित समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर की समिति गठित
उदयपुर। मेवाड-पालीवाल-मेनारिया-नागदा सहित समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर के द्वारा आगामी 29 जनवरी 2020 बसंत पंचमी को होने वाले परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर 29 दिसंबर 2019 रविवार को इस वर्ष कि अंतिम बैठक झाडोल तहसील में रोडवाल समाज का नोहरा अंबा माता के मंदिर परिसर में समिति के प्रांतीय अध्यक्ष श्री रामचंद्र पालीवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से पधारे हुए अतिथियो का स्वागत...वंदन...अभिनंदन कर सत्कार श्री ललीत शुक्ला के सानिध्य में रोडवाल ब्राह्यण समाजबंधु ने किया।
● समिति में मौजूद रहे कई समाजसेवी
बैठक का संयोजन समिति संस्थापक श्री एच.आर.पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेवाड-पालीवाल-मेनारिया-नागदा सहित समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर के द्वारा आगामी 29 जनवरी 2020 बसंत पंचमी पर परिचय सम्मेलन एवं सामुहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिये उदयपुर टीम में सर्वश्री विष्णुशंकर पालीवाल, डायालाल द्विवेदी, नाथुलाल शर्मा, वीरचक्र दुर्गाशंकर पालीवाल, श्रीमति प्रेमलता पालीवाल ने समिति के द्वारा किए गए विभिन्न आयोजन की बैठकों का ब्योरा प्रस्तृत कर प्रकाश डाला। श्री एच.आर. पालीवाल ने रोडवाल समाज के नोहरे को सभी ब्राह्मण जन रिपेयरिंग कराकर तीसरे वर्ष समस्त ब्राह्मण समाज का एक जनकल्याण कार्यक्रम करवाने का आग्रह किया तथा बायोडेटा एवं जोड़ा बुकिंग प्रस्ताव आमंत्रित करने का विशेष अनुरोध कर सहयोग की बात रखी।
● ग्रामस्तर एवं तहसीलस्तर पर कमेटी का गठन-प्रवक्ता मनोनित
झाडोल तहसील के विभिन्न ग्रामस्तर से सर्वश्री गोविन्द राम पंडिया (गोगला), ख्यालीलाल पानेरी (गोराणा), कृपाशंकर जी (गोगला), भेरूलाल जोशी (झाडोल) प्यार चंद देराश्री (गोराणा), शांतिलाल जी (गोगला) ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। समिति के अध्यक्ष के आग्रह पर तहसील कमेटी के गठन पर सर्वश्री प्रेमशंकर दवे, जगदीश देव, नीलम राम पुरोहित, ललीत पुरोहित, हिम्मत राम जोशी आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। तहसील संयोजक कमेटी में सर्वश्री प्रेमशंकर दवे, गोविन्द राम पंडिया, जगदीश दवे, सुरेश पंडिया, रमेश महेता, ललीत प्रकाश पुरोहित, गेहरीलाल लोलावत, हिम्मतराम जोशी, प्यारचंद देराश्री, ख्यायालीलाल पानेरी, कृपाशंकर जोशी, भेरूलाल जोशी तथा महिला प्रकोष्ठ हेतु श्रीमती शंकुतला शुक्ला, श्रीमती कंचन देवी जी, प्रवक्ता ललीत शुक्ला को सर्वसमति से प्रवक्ता मनोनित किया। आगामी मीटिंग नृतन वर्ष 5 जनवरी 2020 रविवार को पहली बैठक नवानिया ग्राम में श्री रामनाम घन संग्राह आश्रम में श्री चारभुजा मंदिर के पास 12 वीं बैठक का आयोजन श्री पन्नालाल मेनारिया के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। बैठक के अंत में श्री गहरीलाल लोलावत ने धन्यवाद की रस्म अदा करते हुए आए अतिथियों एवं मौजूद सदस्यों के प्रति समिति की ओर से आभार व्यक्त किया गया। अधिकत जानकारी के लिए आप सर्वश्री ● रामचंद्र पालीवाल 9414251975 ● एच. आर. पालीवाल 9660983434 ● ललीत शुक्ला 7023429471 आदि से संपर्क कर सकते है। आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए ज्यादा से ज्यादा से सोशल मीडिया पर समाचार शेयर करें।
● समाजहित में एक छोटा सा कम करके देखिए...मन को सकुन देगा...
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil paliwal-Anil bagora...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...