धर्मशास्त्र

Guru Purnima 2022 : 13 जुलाई 2022 गुरु पूर्णिमा पर करें ये उपाय, चमक उठेगी किस्मत!

Pushplata
Guru Purnima 2022 : 13 जुलाई 2022 गुरु पूर्णिमा पर करें ये उपाय, चमक उठेगी किस्मत!
Guru Purnima 2022 : 13 जुलाई 2022 गुरु पूर्णिमा पर करें ये उपाय, चमक उठेगी किस्मत!

हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा का अत्यंत महत्व बताया गया है. इस दिन दान-पुण्य और ज्योतिष से जुड़े कई उपाय भी किए जाते हैं, जो आपके आने वाले जीवन में चमत्कारिक बदलाव ला सकते हैं. गुरु पूर्णिमा हर वर्ष आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाई जाती है. इस बार गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई 2022 बुधवार के दिन पड़ रही है।

यह दिन ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. इस दिन बनने वाले विशेष राजयोग के चलते ज्योतिष उपाय काफी असरकारक रहेंगे. भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा हमें बता रहे हैं गुरु पूर्णिमा के दिन किए जाने वाले कुछ खास उपाय, जिनका लाभ आप उठा सकते हैं.

क्यों मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा

गुरु पूर्णिमा का पर्व 13 जुलाई 2022 को मनाया जाएगा. आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन महाभारत के रचयिता महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. उन्हीं की जन्म तिथि के उपलक्ष में गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है और उनकी पूजा की जाती है.

बहुत खास है इस बार के गुरु पूर्णिमा

13 जुलाई को पड़ने वाली गुरु पूर्णिमा पर ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से बेहद खास योग बन रही है. इस दिन मंगल, बुध, गुरु और शनि की स्थिति राजयोग बना रही है. गुरु पूर्णिमा के दिन रुचक, भद्र, हंस और शश नामक 4 राजयोग पड़ रहे हैं. इसके अलावा कई सालों बाद सूर्य-बुध की युति इस दिन बुधादित्य योग भी बन रहा है।

गुरु पूर्णिमा के दिन किया जाने वाला उपाय

गुरु पूर्णिमा के दिन बनने वाले बेहद खास योग की वजह से इस दिन पूजा या कोई भी उपाय करना काफी फलदायक रहेगा. गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए अपने इष्ट देव और गुरु की पूजा जरूर करें. इस छोटे से उपाय से आपके जीवन में आ रही कई बड़ी समस्याओं का समाधान मिल सकता है. जैसे बनते काम बिगड़ रहे हों, नौकरी में तरक्की, नौकरी में अड़चन, शादी में रुकावट आदि परेशानियों से निजात पाने के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन पूजा और दान अवश्य करें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News