धर्मशास्त्र
भूलकर भी मंदिर में न रखें ये चीज़ें, परिवार पर आ सकती है आर्थिक तंगी...!
paliwalwaniVastu Tips. हिंदू धर्म के अनुसार हर घर में एक मंदिरा होना बेहद जरूरी हैं और लगभग हर घर में मंदिर पाया भी जाता है। हालांकि आज के समय में लोग घर बनवाते वक्त इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि उनके घर में मंदिर के लिए अलग से जगह होनी चाहिए। मंदिर के बिना हर घर को अधूरा माना जाता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक जिन घरों में मंदिर नहीं होता वहां नाकारात्मक सोच का वास होता है। साथ ही उस घर में कई वास्तु दोष भी मौजूद होते हैं।
मंदिर का महत्व महज़ पूजा-पाठ तक नहीं होता। घर में बने मंदिर के जरिए आप भगवान से जुड़े रहते हैं। उनकी साधना करके आप उनसे अपनी बात कह सकते हैं। लेकिन अक्सर लोग अधूरी जानकारी के चलते अपने मंदिर में कई ऐसी चीज़ें रख देते हैं, जिनके प्रभाव से उस घर में कंगाली छाने लगती है। आज हम आपको बताएंगे कि आपके अपने मंदिर में कौन-कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए।
मंदिर में कभी भी खंडित मूर्ति न रखें
वास्तु शास्त्रों के मुताबिक घर के मंदिर खंडित मूर्ति को विराजमान नहीं करवा चाहिए। मंदिर के लिए हमेशा ऐसी भगवान की मूर्ति का चुनाव करें जो कहीं से भी टूटी या बेरंग न हो। यदि आपके मंदिर में रखी हुई मूर्ति खंडित है तो ये भगवान का अपमान माना जाता है। ऐसे में आप उस खंडित मूर्ति को किसी नहर या नदी में विसर्जित कर दें।
मंदिर में केवल एक मूर्ति ही रखें
हमने अक्सर देखा है लोगों को अपने मंदिर को सजाते हुए। कई लोग अपने घर के मंदिर में एक साथ कई सारे भगवान की मूर्ति रखते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र के मुताबिक एक जगह पर केवल एक ही भगवान की मूर्ति होनी चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो मूर्तियां आपस लड़ने लगती हैं। जिसके चलते घर के लोगों को बीमारी घेर लेती है।
किसी भी भगवान के रौद्र रूप वाली मूर्ति न रखें
हिंदू धर्म के अनुसार कभी भी अपने घर के मंदिर में किसी भी भगवान की रौद्र रूप वाली मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से भगवान का क्रोध उस घर पर पड़ता है। जिसके चलते आपके सारे काम बिगड़ सकते हैं।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
● Disclaimer : इस लेख में दी गई ज्योतिष जानकारियां और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. पालीवाल वाणी इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें.