राज्य

सिद्धारमैया होंगे अगले मुख्यमंत्री!, कर्नाटक में समर्थकों के बीच जश्न शुरू

Paliwalwani
सिद्धारमैया होंगे अगले मुख्यमंत्री!, कर्नाटक में समर्थकों के बीच जश्न शुरू
सिद्धारमैया होंगे अगले मुख्यमंत्री!, कर्नाटक में समर्थकों के बीच जश्न शुरू

कर्नाटक. कर्नाटक में कांग्रेस के जीतने के बाद मुख्यमंत्री के उम्मीदवार का मंथन चल रहा था उसी को लेकर नया अपडेट आया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगा दी है. सिद्धारमैया कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वहीं अब खबर ये भी आ रही है कि डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम के पद के लिए मना लिया गया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कांग्रेस की आज दोपहर 1.30 बजे एक बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद पार्टी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर देगी. इधर, शपथ ग्रहण के लिए कांथीरावा स्टेडियम में तैयारी शुरू हो गई है. पार्टी के कार्यकर्ता और कर्मचारी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में जुट गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार मौजूद रहेंगे. फिलहाल डीके शिवकुमार राहुल गांधी से मिलने के लिए दस जनपथ पहुंच चुके हैं. इधर, बेंगलुरु में सिद्धारमैया के घर के बाहर कार्यकर्ताओं के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है. सिद्धारमैया के घर पर मिठाई बांटी गई है. वहां पर सिद्धारमैया के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. कर्नाटक में सिद्धारमैया के पोस्टर को उनके समर्थक दूध से नहलाते नजर आए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News