राज्य

झारखंड में स्कूल प्रिंसिपल ने छात्राओं से उतरवाई शर्ट, ब्लेजर में घर जाने को किया मजबूर

Pushplata
झारखंड में स्कूल प्रिंसिपल ने छात्राओं से उतरवाई शर्ट, ब्लेजर में घर जाने को किया मजबूर
झारखंड में स्कूल प्रिंसिपल ने छात्राओं से उतरवाई शर्ट, ब्लेजर में घर जाने को किया मजबूर

झारखंड के धनबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर आरोप लगा है कि उन्होंने क्लास 10 की छात्राओं को अपनी शर्ट उतारने के लिए कहा और उन्हें सिर्फ ब्लेजर पहनकर घर जाने को मजबूर किया। यह घटना तब हुई जब स्कूल में कक्षा 10 की छात्राएं परीक्षाएं पूरी होने के बाद एक-दूसरे की शर्ट पर संदेश लिखकर ‘पेन डे’ मना रही थीं।

यह घटना डिगावाडीह में स्थित एक निजी स्कूल में हुई है। छात्राओं के द्वारा शिकायत किए जाने पर अभिभावकों ने जबरदस्त गुस्सा जाहिर किया। साथ ही बजरंग दल-विहिप के कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्रबंधन का पुतला फूंका।

अभिभावकों के द्वारा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत में कहा गया है कि कक्षा 10 की छात्राएं एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने के लिए ‘पेन डे’ मना रही थीं। इसे लेकर प्रिंसिपल बुरी तरह नाराज हो गईं और उन्होंने सभी छात्राओं से अपनी शर्ट उतारने के लिए कहा। अभिभावकों ने मामले की शिकायत धनबाद की डिप्टी कमिश्नर माधवी मिश्रा से की। इस मामले में डिप्टी कमिश्नर ने एसडीएम राजेश कुमार और जिला शिक्षा अधिकारी निशु कुमारी को जांच के निर्देश दिए हैं।

मामले का पता चलने पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और शिक्षा विभाग की एक टीम स्कूल में पहुंची। पुलिस और प्रशासन की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और स्कूल की प्रिंसिपल से पूछताछ की। इसके अलावा छात्राओं से भी उन्होंने घटना को लेकर जानकारी ली है।

प्राचार्य देवश्री का कहना है कि इस तरह के सभी आरोप पूरी तरह गलत हैं। मामले के आगे बढ़ने पर झरिया से बीजेपी विधायक रागिनी सिंह ने भी अभिभावकों के साथ डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात की और इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया।

क्यों मनाया जाता है ‘पेन डे’?

स्कूल में आखिरी दिन ‘पेन डे’ मनाया जाता है और यह परंपरा लंबे वक्त से चली आ रही है। ‘पेन डे’ के तहत बेस्ट ऑफ लक और बधाई संदेश लिखे जाते हैं। लेकिन इस बार जिस तरह की घटना हुई है उससे स्कूल प्रबंधन पर तमाम तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News