राज्य
बंगाल में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, सभी स्कूल-कॉलेज, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर बंद, सभी ऑफिस 50% क्षमता के साथ खुलेंगे
Paliwalwaniपश्चिम बंगाल. देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के साथ-साथ कोरोना के नए मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. रोजाना दर्ज किये जाने वाले नए केस भी भारी बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई राज्यों में पाबंदियों का ऐलान किया गया है. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने भी राज्य में कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों का ऐलान (Lockdown In Bengal) किया. बंगाल सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, राज्य में सोमवार से सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे. इसके साथ-साथ सभी सरकारी और निजी ऑफिस 50% क्षमता के साथ संचालित करने के आदेश दिये गए हैं और सभी प्रशासनिक बैठकें वर्चुअल मोड के माध्यम से आयोजित की जाएंगी.