राज्य
Pahalgam Attack: आतंकियों पर बड़ा एक्शन, आसिफ का घर धमाके में उड़ा, आदिल का घर बुलडोजर से तबाह
PALIWALWANI
Pahalgam Terror Attack Update: जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ अब एक्शन मोड में नजर आ रही पुलिस और सेना की टीम। हाल ही में हुए पहलगाम हमले के बाद घाटी में हाई-अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसी बीच त्राल में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी आसिफ के घर पर कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक, उसके घर में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री छुपाई गई थी। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, अचानक तेज धमाका हुआ और पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया।
आतंकी आदिल के घर पर चला बुलडोजर
सिर्फ आसिफ ही नहीं, पुलिस ने एक और आतंकी आदिल के घर पर भी बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुलडोजर चलाकर उसका मकान पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। पुलिस का साफ कहना है कि आतंकियों को पनाह देने वाले किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।
बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़
बांदीपोरा के बाजीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस संयुक्त अभियान में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें शामिल हैं। जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान फायरिंग की आवाजें सुनाई दी हैं, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। जानकारी के मुताबिक, वहां 1 से 2 आतंकी छिपे होने की आशंका है, जिन्हें सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेर लिया है और ऑपरेशन तेजी से आगे बढ़ रहा है।
श्रीनगर पहुंचे सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी
घाटी की सुरक्षा को लेकर अब सेना भी पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। इसी सिलसिले में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच चुके हैं। वे यहां से सीधे विक्टर फोर्स हेडक्वार्टर जाएंगे, जहां वे वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस दौरान वे LOC पर पाकिस्तान की गतिविधियों और आतंकी हरकतों की समीक्षा भी करेंगे, ताकि सुरक्षा रणनीति को और मजबूत किया जा सके।
पीएम मोदी की सख्त चेतावनी, पाकिस्तान में मचा हड़कंप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त लहजे में कहा कि अब आतंक की बची-खुची जमीन भी खत्म कर दी जाएगी।
-
कश्मीर में हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं।
-
रिपोर्ट के मुताबिक, हमले की प्लानिंग में शामिल एक आतंकी दो बार पाकिस्तान गया था।
-
पीएम की चेतावनी के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल है।
-
एलओसी पर पाक सेना ने बंकरों में छिपने के आदेश दिए हैं और जवानों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।