राजसमन्द
24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को समाज की 15 वी बॉलीबॉल प्रतियोगिता सालोर में आयोजित
sunil paliwal-Anil Bagora
राजसमंद. पालीवाल ब्राह्मण समाज बंधुओ के लिए बहुत ही प्रसन्नता के साथ सूचित किया जाता है कि 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति के तत्वाधान में समाज की 15 वी बॉलीबॉल प्रतियोगिता सालोर गांव आयोजित की जा रही हैं.
सालोर गांव की ओर से समाज के स्वतंत्रता सेनानी ब्रह्मलीन श्री गणेशलाल जी पालीवाल-पूर्व प्रधान साहब की स्मृति में 16 नवंबर 2025 रविवार को आयोजित होगी. इस आयोजन की व्यवस्था के संदर्भ में कल दिनांक 14 नवबंर 2025 को दोपहर 3.00 बजे टाई डाली गई.
जिसमें 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति अध्यक्ष आदरणीय बद्री लाल जी ओर उनकी पूरी टीम सेवा समिति ओर साथ में वॉलीबॉल प्रतियोगिता संयोजक दिनेश जी पालीवाल मंडा और सभी सह संयोजक ओर सभी रेफरी महोदय राजेश जी मंडा और प्रतियोगिता प्रभारी विनोद जी पालीवाल साकरोदा ओर आयोजन प्रभारी सत्यनारायण जी अशोक जी के साथ समस्त सालोर ग्रामवासी मौजूद रहे. 16 तारीख को होने वाले आयोजन को सुनियोजित रूप से व्यवस्थित किया जा सके. इसमें सालोर और साकरोदा गांव के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की अनिवार्य थी और सभी जनों ने अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई.





