राजसमन्द

पालीवाल समाज के श्री राकेश पालीवाल बने देवदुत

Sunil paliwal-Anil bagora
पालीवाल समाज के श्री राकेश पालीवाल बने देवदुत
पालीवाल समाज के श्री राकेश पालीवाल बने देवदुत

● कोरोना योद्वा की तरहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमनोर में दे रहे हैं अपनी सेवाएं

खमनोर । (मुकेश पालीवाल...) पालीवाल ब्राह्मण समाज खमनोर का युवा समाजसेवी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ख़मनोर पर स्वास्थ्य मार्गदर्शक के पद पर कार्यरत श्री राकेश पालीवाल विश्व व्यापी कोरोना महामारी में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। पिछले 3 माह से बिना अवकाश लिए दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे है। श्री राकेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि जब से कोरोना चला है तब से कोरोना संक्रमण वायरस कोविड-19 के संबंध में प्रतिदिन रिपोर्टिंग के साथ साथ अन्य राज्यों से आये हुए लोगों की दैनिक रिपोर्टिंग संधारित की जा रही हैं। साथ ही बाहर से आये हुए लोगो की स्क्रेनिंग भी की जा रही है, प्रशासन द्वारा बनाये गए क्वारेंटाइन सेंटर पर भी ख़मनोर क्वारेंटाइन सेंटर पर प्रतिदिन सुबह शाम इनके द्वारा स्टॉफ के साथ जाकर स्क्रेनिंग की जा रही हैं। स्थानीय होते हुए भी परिवार के साथ ना रहकर घर में ही अलग रहना पड़ता है, इनको चिकित्सा अधिकारी प्रभारी द्वारा भी इनके कार्य की सराहना की जा रही हैं। श्री राकेश पालीवाल संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत होकर जनसेवा करते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए देवदुत बनकर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। अभी तक सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि भी नही मिली फिर भी इन्होंने अपने मार्च माह के मानदेय का भी 30 प्रतिशत हिस्सा श्रीजी सेवा समिति में जमा करवाया। जिससे गरीबो को आवश्यक राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। इनका मकसद सिर्फ और सिर्फ जनता की सेवा करना और आम जन की सेवा में अपने फ़र्ज़ का निर्वहन करना है। आपकी सराहनीय सेवाओं से खमनोर ग्रामवासी प्रभावित होकर प्रशंसा कर रहे है।

पालीवाल समाज के श्री राकेश पालीवाल बने देवदुत

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal, Anil Bagora...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!! 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News