राजसमन्द
राजसमंद परिक्रमा : पर्यावरण प्रेमी श्री श्यामसुंदर पालीवाल को पद्मश्री सम्मान
Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwalराजसमंद। (महावीर व्यास...) पर्यावरण प्रेमी एवं पिपलांत्री मॉडल के जनक एवं पूर्व सरपंच श्री श्यामसुंदर पालीवाल को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयन करने पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन जयपुर राज्य निदेशक डॉ. भुवनेश जैन, केन्द्र जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया, कार्यक्रम सहायक हनवंतसिंह चौहान ने पिपलांत्री ग्राम पंचायत में ईकलाई व स्मृति चिन्ह भेंट कर पर्यावरण प्रेमी श्री श्यामसुंदर पालीवाल का सम्मान किया। जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री पालीवाल के पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयनित होने पर जिले के युवाओं में नई ऊर्जा जाग्रत होगी एवं प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान श्री श्यामसुंदर पालीवाल ने जल संरक्षण, वृक्षारोपण, बेटी बचाओ, पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधने, चारागाह क्षेत्र विकास एवं जलग्रहण आदि गतिविधियों के अनुभवों को साझा किया। साथ ही स्थानीय युवाओं एवं लोगों से रूबरू होकर रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406