राजसमन्द

जान से मारने की धमकी देकर फिरोती मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार

Suresh Bhat...✍️
जान से मारने की धमकी देकर फिरोती मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार
जान से मारने की धमकी देकर फिरोती मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार

राजसमंद/केलवा। जिले के केलवा थाना क्षेत्र में एक मिनरल्स व्यापारी से फोन पर पांच लाख रुपये फिरोती के रूप में मांग करने और फिरोती की राशि नहीं देने पर व्यापारी के बच्चों सहित पूरे परिवार को जान से मरने की धमकी देने वाले दो बदशमों को गुरुवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घण्टों के अंदर ही दो आरोपी देवपुरा निवासी विष्णु (19) पुत्र खुमाराम तेली व नाडियावाडा निवासी हैप्पी (19) पुत्र परमेश्वर टेलर को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि केलवा क्षेत्र के देवपुरा निवासी मिनरल व्यवसायी लक्ष्मण लक्ष्मण (40) पुत्र मांगीलाल तेली को मंगलवार रात्रि करीब 8 बजे मोबाईल फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आई जिस पर आरोपियों में से एक आरोपी ने महाराष्ट्र से अपना नाम जुनेद खान बताते हुए पांच लाख रुपये फिरोती के रूप में देने की मांग की तथा फिरोती की राशि नहीं देने पर व्यवसायी के बच्चों का अपरहण कर व्यवसायी और उसके बच्चों सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फिल्मी स्टाईल में कहा कि तुम्हारे पास मात्र बीस मिनट है इसमें तुम हा या ना में जवाब दो की तुम्हे रुपये देने है या नहीं। और कहा कि मैं तेरे को जो जगह बताऊं उस जगह पर रुपये लेकर आ जाना। अगर ज्यादा होशियारी मत करना वरना तेरे बेटे की जान नहीं रहेगी। आरोपी ने ये तक बताया कि व्यवसायी का बच्चा कौनसे स्कूल में पढ़ता है और कहा जाता है। इसके बाद आरोपी ने फोन बंद कर दिया। इसके बाद मिनरल व्यापारी ने इसकी जानकारी तुरंत ही केलवा थाने में दी तथा उसके और आरोपी के बीच हुई बातचीत की रिकोर्डिंग भी पुलिस को सुनाई। इस पर थानाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर मोबाईल फोन की कॉल के आधार पर लोकेशन का पता किया तो लोकेशन केलवा चौपाअी से देवपुरा व दुर्गाकुण्ड के पास पाई गई। पुलिस ने मोबाईल सीम के पते के आधार पर गुरुवार दोपहर को दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस देवपुरा गांव के पास ही रुपम मार्बल ट्रक पर काम करने वाले श्रमिक सूरजमल मीणा के फोन से बातचीत होना पाया गया। इस पर श्रमिक से पूछताछ करने पर उसने फोन दो दिन पहले ही देवपुरा गांव के विष्णु तेली व नाडियावाड़ा निवासी हैप्पी के द्वारा जबरन मारपीट कर फोन छीन कर ले जाने की बात बताई। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश जारी रखते हुए हैप्पी टेलर को देवपुरा बस स्टेण्ड पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ के हैप्पी टेलर ने बताया कि विष्णु तेली उसी के मोहल्ले में रहने वाले मिनरल व्यापारी लक्ष्मण तेली को अच्छी तरह से जानता है। लक्ष्मण मिनरल व्यापारी होने के साथ सक्षम व्यक्ति है। जिस पर उसे निशाना बनाते हुए पूरा प्लान तैयार कर फिरोती की मांग की गई। बताया गया कि दोनों आरोपी इसके बाद मुम्बई जाने वाले थो और फिरोती की राशि से मौज उड़ाना चाहते थे।

टीम का गठन किया- ये थे टीम में

फिरोती की मांग करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाअधिकारी दीपककुमार के नेत्तव में हेड कॉस्टेबल जसंवतसिंह, लुम्बसिंह, विरेन्द्रसिंह भाटी, विक्रम सिंह, नगेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, जयदीप सिंह, दिनेश कुमार आदि की टीम का गठन किया गया।
फोटो राजसमंद। मिनरल्स व्यापारी से फिरोती और जान से मरने की धमकी देने पर पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी।
पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो-Suresh Bhat...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News