राजसमन्द
Paliwal wani updates : श्रीमती टमू बाई पुरोहित का दुखद निधन
Anil bagora, Sunil paliwal
बागोल : पालीवाल ब्राह्मण समाज के समाजसेवी श्री नरेन्द्र पालीवाल एवं श्री नानालाल जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि समाजसेवी श्री मांगीलाल जी पुरोहित की धर्मपत्नी श्रीमती टमू बाई पुरोहित (ग्राम. बागोल) का दुखद निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 20 नवंबर 2021 को सुबह 9 : 00 बज निज निवास बागोल जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर मोक्षधाम जाएगी. आप सर्वश्री गोविंद पुरोहित, दिनेश पुरोहित, पूर्णाशंकर पुरोहित, रघुनंदन पुरोहित की पूजनीय माताजी थी.