राजसमन्द

पालीवाल ब्राह्मण महासभा की निःशुल्क कोचिंग कक्षा शुरू

paliwalwani
पालीवाल ब्राह्मण महासभा की निःशुल्क कोचिंग कक्षा शुरू
पालीवाल ब्राह्मण महासभा की निःशुल्क कोचिंग कक्षा शुरू

● अध्यापक है युग निर्माता, छात्र राष्ट्र के भाग्य विधाता

●  गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से राष्ट्र व समाज का भविष्य उज्ज्वल : घनश्याम पालीवाल

राजसमंद :

पालीवाल ब्राह्मण महासभा मंडल राजसमंद, राजस्थान ने गायत्री विद्या मंदिर, किशोर नगर मण्डा पर 10 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं का शुभारंभ माँ गायत्री के समक्ष दीप प्रज्वलिन के साथ हुआ. 

पालीवाल ब्राह्मण महासभा के संस्थापक व सरंक्षक श्री घनश्याम पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि अध्यापक है, युग निर्माता, छात्र राष्ट्र के भाग्य विधाता वर्तमान समय में युवाओं की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही राष्ट्र व समाज का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है. 

इस अवसर पर सर्वश्री महामंत्री भंवरलाल पालीवाल, शिक्षा प्रकोष्ठ से विष्णु पालीवाल धांयला, सामाजिक चेतना प्रकोष्ठ से जगदीश पालीवाल सुंदरचा, मंडल मंत्री भगवतीलाल पालीवाल, धर्मेटा, मंडल शिक्षा प्रकोष्ठ से मुकेश मेनारिया खरसान, लक्ष्मीलाल पालीवाल वागडोला, राजेश जोशी भगवांदा, हिमांशु पालीवाल मण्डा, नीलेश पालीवाल सहित कई समाज बंधु व विद्यार्थियों की गरिमापूर्ण मौजूदगी रही. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News