राजसमन्द
राजसमंद चार कॉलेज में एनएसयुआई व चार में एबीवीपी का कब्जा-जिले में कॉलेजवार विजेता प्रत्यााशियों की सूची
Suresh Bhat...✍️
●:-राजसमंद जिले में कॉलेजवार विजेता प्रत्यााशियों की सूची-:●
राजसमंद। जिले में भीम कॉलेज में पूरा पेनल व जिला मुख्यालय स्थित सेठ रंगलाल कोठारी स्नाकोत्तर राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष पद को छोडकर जिले के सभी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के तहत मतदान के बाद बुधवार को हुई मतगणना में राजकीय महाविद्यालय देवगढ़, कन्या महाविद्यालय नाथद्वारा में एनएसयुआई का पेनल विजेता बना। वहीं श्रीद्वारकाधीश कन्या महाविद्यालय कांकरोली, सेठ मथुरादास बिनानी कॉलेज नाथद्वारा, श्री हिरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय आमेट व कुंभलगढ़ कॉलेज में सभी पदों पर जबकि सेठ रंगलाल कोठारी स्नाकोत्तर राजकीय महाविद्यालय राजसमंद में उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव के पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों की जीत हुई। जिसके बाद जिले के चार कॉलेज में चार एनएसयुआई व चार एबीवीपी के अध्यक्ष निर्विाचित हुए है। जिले के सात कॉलेजों में 27 अगस्त को संपन्न हुए छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बुधवार को मतगणना के साथ हुआ। जिलेभर में कड़ी कानून व्यवस्था के साथ शांती पुर्ण तरीके से मतगणना प्रक्रिया संपन्न हुई।
● राजकीय महाविद्यालय देवगढ़:- अध्यक्ष पद प्रत्याशी गजेन्द्रसिंह चुण्डावत, उपाध्यक्ष गहरीलाल गुर्जर, महासचिव भेरूलाल रेगर, संयुक्त सचिव स्वाती खोखर(एनएसयुआई)
● राजकीय कन्या महाविद्यालय नाथद्वारा:- अध्यक्ष पद प्रत्याशी पूजा सोलंकी, उपाध्यक्ष काजल चैहान, महासचिव अनिता यादव, संयुक्त सचिव जया मेघवाल(एनएसयुआई)
● सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय भीम:- अध्यक्ष प्रत्याशी सुनील सिंह, उपाध्यक्ष चन्द्रपालसिंह, महासचिव नीतू जीनगर एवं संयुक्त सचिव महावीरसिंह(एनएसयुआई)
● एसआरके कॉलेज राजसमंद:- अध्यक्ष मुकेश नायक(एनएसयुआई)
उपाध्यक्ष राजूसिंह राजपूत, महासचिव दिनेशनाथ योगी, संयुक्त सचिव विनिता कुमावत (एबीवीपी)
● श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय आमेट:- अध्यक्ष अजयपालसंह चुंडावत, उपाध्यक्ष कार्तिकेय बटवाल, महासचिव हुकुमसिंह चदाणा, संयुक्त सचिव प्रियंका सोनी(एबीवीपी)
● एसएमबी महाविद्यालय नाथद्वारा:- अध्यक्ष प्रत्याशी मंगलसिंह चैहान, उपाध्यक्ष दीपिका पालीवाल, महासचिव राहुल रेगर, संयुक्त सचिव विजय यादव(एबीवीपी)
● श्री द्वारकाधीश कन्या महाविद्यालय कांकरोली:- अध्यक्ष प्रत्याशी पूजा पालीवाल, उपाध्यक्ष ललिता माली, महासचिव सविता कुमावत, संयुक्त सचिव पूजा कीर (एबीवीपी)
● राजकीय महाविद्यालय कुंभलगढ़:- अध्यक्ष प्रत्याशी अरविंदसिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष सोहनी चदाणा, महासचिव शिवानी हरिजन, संयुक्त सचिव देवीसिंह खरवड़ -(एबीवीपी)
● फोटो-प्रहलाद पालीवाल
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Suresh Bhat..✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...